सोमवार, 27 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज: गुजरात-डांग जिले के पीपलदहाड़ में लगा आयुष मेला रविवार को डांग जिले के पीपलदहाड़ में आयुष मेले का आयोजन किया गया
जिसमें दीप का अनावरण जिला पंचायत अध्यक्ष मंगलभाई गावित, अध्यक्ष दशरथ पवार व आमंत्रित अतिथियों ने किया। वक्ताओं ने आयुर्वेद में सरकार के उद्देश्य और स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेद के उपयोग के बारे में सभी को जानकारी दी। जिसमें आयुष किट उपहार स्वरूप दी गई तथा योग प्रशिक्षक ने उपस्थित सभी लोगों को योग कर प्रेरित किया।
इस आयुष मेले में दिनचर्या, ऋतुचर्या, नित्य भोजन, औषधि के रूप में प्रयोग होने वाली जड़ी-बूटियाँ, कालीमिर्च मसाले, जिद्दी रोग निवारण के लिए वैद्य पंचकर्म, होम्योपैथिक औषधि, योग दैनिक जीवन में अति आवश्यक है। साथ ही आयुर्वेद ओ पी डी जिसमें स्त्री रोग, बाल रोग, मधुमेह, बीपी, जोड़ों, पेट, त्वचा, श्वसन तंत्र के रोगों के विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। आयुष आयुर्वेद मेले के कार्यक्रम में आहवा आयुर्वेद अस्पताल के डॉ. भोये एवं जिले, तालुका के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें