सोमवार, 6 मार्च 2023

थाना फतेहपुर के खुजनावर व माजरी के दो पक्षो मे खूनी
सहारनपुर:-थाना फतेहपुर के खुजनावर माजरी में देर शाम खुजनावर का युवक माजरी की ओर अपने खेत पर जा रहा था।इसी दौरान माजरी का भी एक युवक बाईक आ रहा था।
दोनो बाईको का आपस मे टकराव हो गया ओर दोनो युवको मे कहासुनी हो गयी - फिर क्या बात इतनी बढ गयी दोनो ओर से काफी संख्या मे लोग इकट्ठा हो गये और फिर लाठी डंढे चले
जिसमे रोहतीव पुत्र कमेश - सुभम पुत्र मुखमाल- मोहवी पुत्र मुखमाल - ममता पुत्री केशोराम - वीमाल पुत्र रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए - गंभीर रूप से घायलों को हायर सैंटर रैफर कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें