- आज की बड़ी खबरें | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

आज की बड़ी खबरें

 ➡️लखनऊ- वसूली में लिप्त है सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस की वसूली, इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगे है, शिकायतकर्ताओं,पीड़ितों से वसूली करती है पुलिस, वसूली न मिलने पर शांति भंग का केस डालती है, केस लगाकर वसूली करते हैं इंस्पेक्टर और दारोगा, जमीन विवाद के मामलों को लेकर जमकर वसूली, अवैध शराब और टेम्पो-बस तक से होती है वसूली, सीनियर पुलिस अफसरों ने संरक्षण दे रखा है.


➡️लखनऊ- बिजली कर्मियों की हड़ताल से जुड़ी बड़ी खबर, शैलेंद्र दुबे समेत अन्य नेताओं के खिलाफ वारंट जारी, विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हैं शैलेंद्र दुबे, हाईकोर्ट ने जमानती वारंट जारी करने के निर्देश दिए, सोमवार को सभी पदाधिकारियों को HC ने तलब किया , यूपी सरकार ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका, संघर्ष समिति कुछ देर में खत्म कर सकती है हड़ताल, कुछ देर में हड़ताल समाप्त करने का हो सकता है ऐलान


➡️लखनऊ- पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच का एलान, 21 मार्च को जिला मुख्यालयों में होगा प्रदर्शन, केन्द्र और राज्य कार्मिकों का 21 को होगा प्रदर्शन, बिजली कार्मिकों के आंदोलन को भी दिया समर्थन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दिया समर्थन, जायज मांगों पर विद्युत कर्मी आन्दोलित-परिषद, कार्मिकों का उत्पीड़न हुआ तो सड़क पर उतरेंगे-परिषद, परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी ने दी जानकारी.


➡️लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव ने किया ट्वीट, बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला का पत्र किया ट्वीट, बीजेपी MLA ने भ्रष्टाचार की शिकायत की-शिवपाल, MLA अपनी सरकार में शिकायत कर रहे-शिवपाल, सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के लगाए हैं आरोप, MLA ने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग की-शिवपाल.


➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री मोदी ने दी सौग़ात, कई राज्यों के साथ UP में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क, मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार, 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार-CM, टेक्सटाइल पार्क से कपड़ा उद्योग को नई पहचान मिलेगी, करोड़ों रुपए का निवेश,लाखों रोजगार सृजित होंगे-CM.


➡️लखनऊ - बिजली कर्मियों की हड़ताल का दिखा असर, मोहनलालगंज‌,अमेठी,गोसाईगंज में विद्युत आपूर्ति बाधित, गोसाईगंज सब स्टेशन 6 में से 5 फीडर बंद पड़े, मोहनलालगंज ओल्ड सब स्टेशन में 13 में 8 फीडर बंद, पुरनपुर सब स्टेशन में 5 में से 3 फीडर बंद पड़े, अमेठी,निगोहां, सनेसी सब स्टेशन पूरी तरह ठप, सभी ठप सब स्टेशनों पर पुलिस कर्मी तैनात, चरमराई विद्युत आपूर्ति,बड़ी संख्या में उपभोक्ता परेशान.


➡️लखनऊ- 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला , मामले में प्रशासन के पास 26 मार्च तक मौका, बात नहीं बनी तो OBC-SC अभ्यर्थी करेंगे आंदोलन, हाईकोर्ट के फैसले के बाद से चयनित अभ्यर्थी आक्रोशित , शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना लगातार जारी है, 27 मार्च से 6800 चयनित अभ्यर्थी करेंगे महाआंदोलन.


➡️लखनऊ- रामलीला मैदान ऐशबाग में होली मिलन समारोह कल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होली मिलन में होंगे शामिल, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक,MLA पंकज सिंह रहेंगे मौजूद.


➡️लखनऊ- बीकेटी तहसील प्रशासन का चला बुलडोजर, भू माफियाओं के खिलाफ गरजा बुलडोजर, अवैध निर्माण को गिराया, सरकारी भूमि कराई खाली, ग्राम टिकारी में जल निगम की टंकी का होगा निर्माण.


➡️लखनऊ- 50 हजार का इनामी वाहिद रजा हुआ अरेस्ट, पशु तस्करी के दौरान पुलिस पर की थी फायरिंग, गोरखपुर के थाना गुलरिहा क्षेत्र से गिरफ्तारी, कब्जे से 1 तमंचा, 2 कारतूस बरामद हुए.


➡️प्रयागराज - उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, जांच एजेंसियों ने एक महिला को हिरासत में लिया, नैनी इलाके से एक महिला को हिरासत में लिया, शूटर से लगातार संपर्क में थी हिरासत में ली महिला, शूटर से रोजाना दिन में कई बार होती थी बातचीत, शूटर और महिला के बीच होती थी लंबी बातचीत, 5 लाख के इनामी शूटर की प्रेमिका है महिला, शूटर की कॉल डिटेल्स के आधार पर लिया हिरासत में, महिला के जरिए शूटर तक पहुंचने की कोशिश.


➡️वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दौरा, वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक, शंघाई सहयोग संगठन देशों के पर्यटन मंत्रियों से मिलेंगे सीएम, साथ ही उनके प्रतिनिधियों संग वाराणसी की संस्कृति करेंगे सांझा, 24 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को लेकर करेंगे स्थलीय निरीक्षण, रात बाबा श्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव के करेंगे दर्शन, 18 मार्च को सुबह वाराणसी से लखनऊ के लिए होंगे रवाना.


➡️अम्बेडकरनगर- विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल से जनता परेशान,कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था हो रही है बाधित,हड़ताल से निपटने के लिए दूसरे अफसरों की ड्यूटी,VIP फीडरों में सप्लाई को NTPC से बुलाए कर्मचारी,कुछ फीडरों पर चल रही बिजली की आपूर्ति,कुछ फीडरों पर ब्रेक डाउन की वजह से आपूर्ति बाधित,बिजली आपूर्ति को बहाल करने में अधिकारी जुटे.


➡️कानपुर- कोर्ट में रोई सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम,कहा पुलिस और सरकार सभी ने परेशान किया,पूरा परिवार परेशान हो चुका है, हम सभी थक चुके- नसीम,महाराजगंज जेल में भी नहीं होने दी जा रही मुलाकात- नसीम,‘क्या हम पति को त्याग दें या फिर मरा हुआ समझ लें’,‘सब झूठे केस हैं, योगी जी इनको छोड़ दीजिए.’


➡️बाराबंकी - बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का मामला,24 घंटे से लगभग 300 गांवों की बिजली गुल,कई सरकारी कार्यालयों की बिजली आपूर्ति बाधित,क्षेत्र में हुई बारिश के चलते कई फीडर ब्रेकडाउन में,उपकेंद्र से कर्मचारी बिजली घर छोड़ कर चले गए ,विद्युत कर्मचारी फाल्ट को ठीक करने नहीं जा रहे,सिरौलीगौसपुर विद्युत उपकेंद्र का है मामला.


➡️प्रतापगढ़- दर्जन भर महिलाएं पहुंची एसपी ऑफिस,एसपी सतपाल अंतिल को दिया शिकायती पत्र,एक तरफा कार्रवाई का लगाया आरोप,आबादी की जमीन पर निर्माण करने पर रोका,पीड़िता के पति पर कुल्हाड़ी से किया हमला,महिलाओं ने पड़ोसियों पर कार्रवाई की मांग की,फतनपुर थाना के बेहदौलखुर्द में हुई थी मारपीट.


➡️कानपुर- महाराजगंज जेल से कोर्ट लाए गए इरफान सोलंकी,मेरे साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जा रहा-सोलंकी,हम विधायक है या अपराधी है-इरफान सोलंकी,इस्तीफा ले लें हमसे,क्यों परेशान कर रहे-सोलंकी,जब तक ऊपर वाला हैं, मेरे साथ इंसाफ होगा-सोलंकी,पुलिस वाले धक्का क्यों मारते रहते है-सोलंकी


➡️बाराबंकी- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दौरा ,स्वास्थ्य केंद्र व कस्तूरबा बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण,स्वास्थ्य सेवाओं व बच्चों की शिक्षा का लिया जायजा,पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं संग जमीन पर बैठकर किया भोजन,देवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पवईया बाद गांव का मामला.


➡️फिरोजाबाद- दस हजार का इनामी गैंगेस्टर हुआ गिरफ्तार,पुलिस ने कब्जे से एक तमंचा और कारतूस किया बरामद,किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी,आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल,शिकोहाबाद थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को पकड़ा.


➡️हापुड़- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पेड़ से टकराकर कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त, हादसे के दौरान कार चालक हुआ गम्भीर घायल, पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, थाना हापुड़ देहात के टियाला के पास की घटना.


➡️हरदोई- शौच को गई किशोरी के साथ दुष्कर्म, युवक ने गांव के पास अरहर के खेत में किया रेप, पहले से घात लगाए बैठा था आरोपी युवक, पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने नहीं की अबतक कोई कार्रवाई, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र का एक गांव का मामला.


➡️कुशीनगर- विद्युत कर्मियों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी , 14 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे है प्रदर्शन, बिजली कटौती की समस्या से लोग हो रहे परेशान, विभाग पर पुलिस और प्रशासन के लोग हैं मुस्तैद, बिजली विभाग के कर्मियों और पुलिस में हुई बहस, कसया हाइडिल पर हो रहा धरना प्रदर्शन.


➡️औरैया- बहादुरपुर ग्राम पंचायत में कोटा डीलर चुनाव का मामला, चुनाव को लेकर अधिकारियों पर लग रहे है आरोप, बिना अधिकारी के पंचायत सचिव व प्रधान जागरण करा रहे चुनाव, ग्राम प्रधान व सचिव जबरन ले रहे लोगों के हस्ताक्षर, सदर ब्लाक के बहादुरपुर का मामला.


➡️पीलीभीत- ट्रक समेत लाखों की सरिया चोरी का मामला, एसपी के निर्देशन में SOG ने दो आरोपियों को पकड़ा, पूछताछ में हुआ खुलासा, ट्रक ड्राइवर ने ही की थी चोरी, एसपी ने आरोपियों को भेजा जेल सरिया सहित ट्रक बरामद, पंजाब से लखीमपुर जानी थी 15 लाख की सरिया, पूरनपुर कोतवाली इलाके के सोनू डाबा का मामला.


➡️फर्रुखाबाद - बस में बेखौफ चोर ने महिला की तोड़ी चैन , सीओ ऑफिस से वापस लौट रही थी महिला, बस से उतरने पर चैन टूटने की हुई जानकारी, महिला ने पुलिस को दी घटना की सूचना, सीओ कायमगंज मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की शुरू, कायमगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला .


➡️कानपुर देहात- करंट की चपेट में आने से युवक हुआ घायल, मोबाइल चार्ज करते समय हुआ हादसा , परिजनों ने पुखरायां सीएचसी में कराया भर्ती, उपचार के दौरान घायल युवक की हुई मौत, भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हराहरा रामपुर गांव का मामला.


➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, हत्याकांड का नया सीसीटीवी आया सामने, सीसीटीवी में कार से भागते दिख रहे हमलावर, सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की कार में भागे, CCTV में गुड्डू मुस्लिम,अरमान बाइक पर जाते दिखे, बाइक से जाते वक्त गुड्डू मुस्लिम ने की बमबाजी, सफेद कार में अतीक का बेटा असद बैठा था, साबिर,गुलाम अहमद,उस्मान भी कार में बैठे थे.


➡️बदायूं- बिल्सी पुलिस के एनकाउंटर पर उठे सवाल, पशु चोर की एनकाउंटर के बाद दिखाई गिरफ्तारी, कोर्ट में तारीख को आया था पति- पत्नी, रास्ते से ही पुलिस ने पति को उठाया-पत्नी, रात में फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप, जिलाबदर होने से दिल्ली में रहता था पति, गुरुवार सुबह तारीख करने यहां आए थे-पत्नी.


➡️बरेली- पुलिस ने सूझबूझ से सुलझाया नमाज पढ़ने का विवाद, मस्जिद की छत पर नमाज पढ़ने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने मौके पर पहुँच कर विवाद को कराया शांत, सीओ, एसओ की चेतावनी के बाद मस्जिद के अंदर हुई नमाज, अदा भमोरा थाना क्षेत्र के केमुआ गाँव का मामला.


➡️बदायूँ - बाजार गई महिला रहस्यमय ढंग से हुई गायब, 10 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने 4 आरोपी युवकों को कराया गिरफ्तार, पुलिस ने 2 दिन पूछताछ के बाद युवकों को छोड़ा, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के परसोना गांव का मामला.


➡️कानपुर- युवक पर चापड़ से जानलेवा हमले का मामला, हाईटेक पुलिस से 4 कदम आगे चल रहे आरोपी, पुलिस की 2 टीमें नही कर सकी गिरफ्तारी, महज 1 आरोपी को जेल भेज सुस्त पड़ी पुलिस, धर्मेंद्र नागर,राहुल धोबी,पिंटू यादव अबतक फरार, श्रीओम,निहाल की भी नहीं हुई गिरफ्तारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती घायल विवेक.


➡️प्रयागराज- माफिया अतीक के बेटों के मामले में सुनवाई टली, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से लापता हैं दोनों नाबालिग बेटे, अतीक की पत्नी ने सीजेएम कोर्ट में दाखिल की है याचिका, बेटों को अवैध तरीके से पुलिस हिरासत में रखने का आरोप, अतीक की पत्नी शाइस्ता ने दोबारा कोर्ट में दाखिल की है याचिका.


➡️वाराणसी - ऑनलाइन खाना मंगाना युवती को पड़ा भारी, खाना ऑर्डर में युवती ने गंवाए 42500 रुपए , ऑर्डर के कुछ देर बाद खाना डिलीवर होने का आया मैसेज, बिना खाना आए मैसेज मिलने से उड़े होश, पुलिस ने शिकायत के आधार पर दर्ज किया मुकदमा, जिले के लंका थाना क्षेत्र के छीत्तूपुर का मामला.


➡️सिद्धार्थनगर- विद्युत सप्लाई बाधित होने से लोगों में आक्रोश, बिजली न आने पर एनएच 28 को किया जाम, प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद सप्लाई बाधित, जल्द से जल्द बहाल कराएं विद्युत सप्लाई-ग्रामीण, मौके पर पहुंचे अधिकारी लोगों को मनाने में जुटे , मुख्यालय मधुकरपुर चौराहे को किया जाम.


➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर, माफिया अतीक के करीबी के भाई को एसटीएफ ने उठाया, बहराइच से एसटीएफ ने नफीस बिरयानी के भाई को उठाया, उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल क्रेटा कार पत्नी रुखसार के नाम, हत्याकांड के बाद से फरार चल रही है रुखसार, माफिया अतीक अहमद का फाइनेंसर है नफीस बिरयानी.


➡️फर्रुखाबाद- विद्युत कर्मचारियों से चार्ज लेने गए लेखपाल ने की मारपीट, 2 विद्युत स्टेशनों पर लेखपालों ने विद्युत कर्मियों को पीटा, दबंगई के बल पर लेखपाल ने विद्युत कर्मियों से की मारपीट , विद्युत कर्मचारियों ने लेखपालों के खिलाफ थाने में दी तहरीर , एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लेखपालों पर कार्रवाई की मांग , भोलेपुर और कमालगंज जरारी सब स्टेशन का मामला.


➡️हमीरपुर - बेटी को वापस लाने को पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार, 5 दिन पूर्व थाना बिवार से 19 वर्षीय लड़की हुई थी गायब , पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, डीएम और पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार की सुनी पुकार, एफआईआर कर जल्द ही होगी कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक.


➡️हरदोई - बिजली कार्मिकों की हड़ताल से मची खलबली, विद्युत व्यवस्था ठप्प होने से जनजीवन प्रभावित , एसडीएम ने किया सभी विद्युत उप केंद्रों का दौरा, ड्यूटी में लगे BEO अनिल झा मिले अनुपस्थित, शाहाबाद तहसील इलाके का मामला.


➡️सीतापुर - बिजली कर्मियों की हड़ताल का असर, 6 घंटे से बिजली गुल, रामभरोसे विद्युत उपकेंद्र , 6 फीडर की लाइन बंद, 250 गांव अंधेरे में , क्षेत्र के करीब 25 हजार उपभोक्ता परेशान , लाइट न होने से बढ़ेगी पेयजल की किल्लत, महोली तहसील क्षेत्र के महोली नगर का मामला


➡️गोरखपुर- किन्नर समाज के दो गुट आपस में भिड़े, महिला थाना परिसर में ही दोनों गुटों में मारपीट, फर्जी किन्नर लोगों को भड़का रहे है-कनकेश्वरी, किन्नर समाज उत्थान के लिए होना था कार्यक्रम, किन्नर समाज की महामंडलेश्वर हैं कनकेश्वरी नंदगिरी


मुजफ्फरनगर- बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से परेशानी, ग्रामीण इलाकों में बिजली सेवा थोड़ी बाधित, बिजली घरों पर हड़ताल के पोस्टर है चश्मा, रुड़की चुंगी बिजली घर पर लटका है ताला.


➡️रामपुर- साढ़े 7 घन्टे से आजम खां पत्नी और बेटे संग कोर्ट में , 313 के दर्ज करा रहे हैं बयान, तीन मुकदमों में बयान दर्ज कराने कोर्ट पहुंचे हैं, MP- MLA कोर्ट में चल रही है सुनवाई.


➡️चित्रकूट- ट्रेन से गिरकर हुई यात्री की मौत, ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर कर रहा था यात्रा, मृत युवक सुभाष टुन्दू झारखंड का रहने वाला, पुलिस ने शव में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.


➡️आगरा- विश्वविद्यालय में मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, सिक्योरिटी गार्ड और युवक के बीच हुई थी मारपीट, पोस्टर चिपकाने को लेकर हुआ था विवाद, विश्वविद्यालय प्रशासन ने वीडियो का लिया संज्ञान, जनपद के थाना हरीपर्वत का मामला.


➡️कुशीनगर- ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से छात्रा की मौत, स्कूल से पढ़कर वापस घर जा रही थी 14 वर्षीय छात्रा, खड्डा थाना क्षेत्र के तूरकहां रोड पर हुआ हादसा.


➡️बस्ती - 15 सूत्रीय मांगों को लेकर बिजलीकर्मियों की हड़ताल,जिले में हड़ताल पर जाने से चरमराई विद्युत व्यवस्था,सरकार एस्मा ही नहीं जो धारा हो लगा ले-प्रदर्शनकारी,हम सरकार के एस्मा से नहीं डरने वाले- प्रदर्शनकारी.


➡️रुद्रप्रयाग- बेलनी पुल की शुरू होगी मरम्मत,फिलहाल बीस सवारी क्षमता के ही दौड़ेंगे वाहन,मुख्यालय में चारधाम यात्रा मार्ग पर बना है पुल,बेलनी पुल की जर्जर हालत सुधारने का काम हुआ शुरू,पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार ने लिया स्थिति का जायजा.


➡️किच्छा - सड़क किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, महिला की चुन्नी से गला दबाकर हत्या की आशंका, कोतवाली के राघव नगर शमशान घाट का मामला.


➡️देहरादून- कूड़ा निस्तारण प्लांट का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, प्लांट लगने से शुद्ध वातावरण होगा प्रदूषित, कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में डीएम को दिया ज्ञापन.


➡️दिल्ली- आबकारी नीति में राजेश जोशी की जमानत का मामला, राउज एवेन्यू कोर्ट में जोशी की जमानत पर सुनवाई टली, कोर्ट में समय की कमी की से मामले की सुनवाई टली, कोर्ट 23 मार्च को सुबह 10.30 बजे सुनवाई करेगा.


➡️दिल्ली- आबकारी नीति में मनीष सिसोदिया की ED रिमांड बढ़ी,राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसदिया की ED रिमांड 5 दिन बढ़ाई,सिसोदिया की 7 दिन की हिरासत बढ़ाने की मांग की थी.


➡️कोलकाता- सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव,ऐसे-ऐसे कानून सरकार बना रही है-अखिलेश,देश आज गुलामी की ओर बढ़ रहा है-अखिलेश,हमारी,आपकी संविधान को बचाने की जिम्मेदारी-अखिलेश,'संविधान बचाने के लिए किसी भी त्याग को तैयार',अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना,लड़ाई बड़ी है,लोकसभा नहीं चल पा रही है-अखिलेश,बंगाल से सपा को ऊर्जा मिलती है-अखिलेश,देश में बढ़ती महंगाई से लोग परेशान है-अखिलेश


➡️कोलकाता- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,बीजेपी ने कहा था शहरों को स्मार्ट सिटी बनाएंगे-अखिलेश,स्मार्ट सिटी में सबसे ज्यादा नाम यूपी के थे-अखिलेश,किसानों की आय दोगुनी करने को कहा था-अखिलेश,'बीजेपी बताएं कितने किसानों की आय दोगुनी हुई है','बीजेपी बताए कितने नौजवानों को नौकरी दी गई है','बीजेपी ने कहा था कि होली पर सिलेंडर मुफ्त देंगे',2 त्योहार निकल गए लेकिन सिलेंडर नहीं मिला-अखिलेश,भारत की तमाम संस्थाएं बीजेपी ने खत्म की-अखिलेश.


➡️कोलकाता- सपा कार्यकारिणी बैठक में नहीं पहुंचे आजम खान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में नहीं आए आज़म खान, सपा राष्ट्रीय महासचिव हैं आजम खान, पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान भी नहीं पहुंचे.


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...