मंगलवार, 7 मार्च 2023

प्रदेश उच्च न्यायालय में दोषियों को फांसी की सजा के पुष्टिकरण पर चर्चा
युग हत्याकांड में दोषियों को सुनाई फांसी की सजा के पुष्टिकरण पर हाई कोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई जारी रहेगी।
सोमवार को प्रदेश हाई कोर्ट में फिरौती के लिए बच्चे की हत्या करने वाले दोषियों से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष इस मामले पर लंबी सुनवाई हुई। तीनों दोषियों की फांसी की सजा के पुष्टिकरण का मामला सत्र न्यायाधीश की ओर से रेफरेंस के तौर पर हाई कोर्ट के समक्ष रखा गया है।
इस मामले में तीनों दोषियों ने भी अपील के माध्यम से सत्र न्यायाधीश के फैसले को चुनौती दी है। तीन दोषियों को फिरौती के लिए चार साल के मासूम की हत्या करने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिमला की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। छह सितंबर, 2018 को तीनों दोषी चंद्र शर्मा, तेजिंद्र पाल और विक्रांत को सजा सुनाते हुए तत्कालीन सत्र न्यायाधीश विरेंदर सिंह की अदालत ने इस अपराध को दुर्लभ में दुर्लभतम श्रेणी के दायरे में पाया था।
एक टिप्पणी भेजें