सोमवार, 20 मार्च 2023

नगीना क्षेत्र के गांव काजीवाला में वन विभाग के पिंजरे में फंसा गुलदार।
गांव काजीवाला में गुलदार ने दो दिन पूर्व एक महिला को उतारा था मौत के घाट।
गुलदार के डर की वजह से ग्रामीण खेतों पर जाते हुए भी कतरा रहे थे।
अधिकारियों व ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़े जाने से ली राहत की सांस।
पूरा मामला बढ़ापुर-नगीना मार्ग के गांव काजीवाला का है।
एक टिप्पणी भेजें