- मेरठ:-गरीबों का हक मारकर राशन बेच रहे राशन माफियाओं पर डीएसओ ने की बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में राशन बरामद | दैनिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 16 मार्च 2023

मेरठ:-गरीबों का हक मारकर राशन बेच रहे राशन माफियाओं पर डीएसओ ने की बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में राशन बरामद

मेरठ:-गरीबों का हक मारकर राशन बेच रहे राशन माफियाओं पर डीएसओ ने की बड़ी कार्रवाई भारी मात्रा में राशन बरामद ➡️ग्राहकों से सरकारी राशन की धड़ल्ले से खरीद ➡️सरकारी दुकान से अनाज लेने के बाद बिक्री ➡️जिला पूर्ति विभाग की 3 टीमों ने की छापेमारी ➡️जाकिरनगर आटाचक्की में 26 कुंटल चावल मिला ➡️कांच के पुल से 68 कट्टे सरकारी चावल बरामद ➡️समर गार्डन से भी 5 कुंटल अनाज की बरामदगी ➡️खरीद करने वाले माफियाओं पर होगा मुकदमा ➡️डीएसओ विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में छापे.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search