आज दिनांक 22.03.2023 को थाना सरधना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान द्रोण पब्लिक स्कूल से करीब 200 मीटर आगे भूनी चौराहे की तरफ बिनौली रोड से अभियुक्त समीर पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला मण्डी चमारान कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से कुल 100 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुआ । अभियुक्त समीर पुत्र नफीस उपरोक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
बरामदगी का विवरणः-
100 ग्राम चरस नाजायज ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
समीर पुत्र नफीस निवासी-मौहल्ला मण्डी चमारान कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह थाना सरधना जनपद मेरठ ।
है0का0 746 अरूण कुमार थाना सरधना जनपद मेरठ ।
का0 2262 नीरज कुमार थाना सरधना जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें