आज दिनांक 22.03.2023 को थाना सरधना पुलिस द्वारा छबडिया मोड कस्बा सरधना से अभियुक्त नीरज शर्मा पुत्र सूरजभान शर्मा निवासी- जुल्हैडा रोड जैन इंटर कॉलेज के सामने मंडी चमारान कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त नीरज शर्मा पुत्र सूरजभान उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा-315 बोर व 01 कारतूस जिंदा 315 बोर नाजायज बरामद हुआ । अभियुक्त नीरज शर्मा उपरोक्त के विरूद्ध थाना सरधना पर मु0अ0सं0 207/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
नीरज शर्मा पुत्र सूरजभान शर्मा निवासी- जुल्हैडा रोड जैन इंटर कॉलेज के सामने मंडी चमारान कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
01 अदद तमंचा-315 बोर नाजायज ।
01 अदद जिन्दा कारतूस-315 बोर नाजायज ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह थाना सरधना मेरठ ।
2.है0का0-746 अरूण तरार थाना सरधना मेरठ ।
3.का0- 2262 नीरज कुमार थाना सरधना,मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें