- मेरठ:राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का धूमधाम से हुआ समापन | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

मेरठ:राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का धूमधाम से हुआ समापन

खरखौदा : कस्बा स्थित डीएवी कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का गुरुवार को लघु नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से समापन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शीला शर्मा , डॉक्टर मनीषा शर्मा , डॉक्टर निशी गोयल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाकर उपस्थित सभी लोगों सम्मान करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के बारे में बताया । इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं स्वयं सेविकाओं ने अपने लघु नाटिका , सामूहिक नृत्य , एकल नृत्य के माध्यम से अनेक सामाजिक कुरीतियों जैसे नारी शिक्षा , बाल विवाह , दहेज प्रथा , जातिभेद , पर्यावरण सुरक्षा , जल संरक्षण , स्वच्छता अभियान , जल प्रदूषण , नशा निवारण आदि विषयों के बारे में जानकारी दी । वहीं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया । कार्यक्रम का संचालन बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंशु और चारू ने किया कार्यक्रम की संयोजिका कार्यक्रम अधिकारी डॉ शीला शर्मा ने सभी स्वयं सेविकाओं को बधाई दी ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...