- हाइटेशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत , दस माह पूर्व हुई थी शादी | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

हाइटेशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत , दस माह पूर्व हुई थी शादी

खरखौदा । क्षेत्र के गांव धंतला में हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई । मौत की जानकारी मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया और बिना किसी कानूनी कार्रवाई के गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया । धतंला निवासी मोहित उर्फ चिंटू उम्र 22 वर्ष पुत्र सुरेंद्र उर्फ चंद्रपाल गुरुवार दोपहर अपने किसी कार्य के लिए गांव के ही राजवीर पुत्र रामदास के मकान के सामने से लोहे का पाइप लेने गया था जैसे ही पाइप उठाया तो ऊपर जा रही हाईटेंशन विद्युत लाइन से पाइप टकरा गया और पाइप में करंट दौडने के साथ मोहित के शरीर में भी करंट दौड़ गया , करंट का झटका लगते हैं युवक दूर जा गिरा । पास ही खड़े ग्रामीण व परिजन घायल युवक को लेकर मेरठ अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । परिजनों शव को लेकर गांव पहुंचे और बिना किसी कार्रवाई के गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया । 10 माह पूर्व हुई थी शादी खरखौदा।मृतक मोहित दो भाइयों में छोटा था मृतक की शादी 10 माह पूर्व किला परीक्षितगढ़ निवासी साक्षी से हुई थी । मौत की जानकारी मिलने पर पत्नी के साथ मृतक की माता का रो रो कर बुरा हाल था

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search