- मेरठ:-फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, मुँह मे ठुसा हुआ था कपड़ा, हत्या आत्महत्या के मध्य उलझी गुत्थी | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

मेरठ:-फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, मुँह मे ठुसा हुआ था कपड़ा, हत्या आत्महत्या के मध्य उलझी गुत्थी

मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र से दिन निकलते ही एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें दिन निकलते ही सड़क किनारे सूरज नाम के व्यक्ति का शव लटकता मिला जिसके मुंह में कपड़ा ठुसा हुआ था जानकारी मिलते ही आस पास के मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर थाना पुलिस मोकाए वारदात पर पहुंची और मामले की जांच की पास ही के रहने वाले लोगो ने मृत् का नाम सूरज बताया है सूरज केले बेचकर परिवार का गुजारा करता था पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जानकारी जुटाई जा रही है । मेरठ । ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जाहरवीर मन्दिर के निकट सूरज नामक युवक ने शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूरज के उठाये गए इस कदम से एक ओर जहा परिवार में कोहराम मच गया वही कोई इस आत्महत्या के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है । मुँह में कपड़ा ठूंसा हुआ होने से हत्या का भी अंदेशा लगाया जा रहा है । मृतक सूरज ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है । घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल की । जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है , वही इलाके के कुछ लोग हत्या की भी आशंका जता रहे हैं । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आत्महत्या की वजहे पारावरिक कलह बतायी जा रही । मृतक सूरज की उम्र लगभ 50 वर्ष बतायी जा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search