- भव्यता के साथ मनाया जाएगा होली मिलन समारोह | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 6 मार्च 2023

भव्यता के साथ मनाया जाएगा होली मिलन समारोह

राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड द्वारा इस वर्ष होली मिलन समारोह भव्यता के साथ मनाया जाएगा । इसकी तैयारी हेतु एक बैठक रविवार को कार्यालय राजपुर चुंगी आगरा पर आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार ओ पी सिंह धाकरे ने की, संचालन गजेन्द्र सिंह परमार ने किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र सिकरवार ने एवं अन्य पदाधिकारियों ने 12 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह के कार्ड का आज संगठन के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्यजनों द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम को भव्य एवं सफल बनाने के लिए सभी भाईयों ने संकल्प लिया। और सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में कार्ड वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी से निवेदन किया गया कि होली मिलन समारोह बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर रहे। बैठक में डा डी एस चौहान, पप्पू रावघ, राजेश परमार, बिक्रम सिंह जादौन, सुखेन्द्र सिंह गौर, शैलेन्द्र राघव, शिवराज तोमर, मकरध्वज सिंह धाकरे, राम भदौरिया,संजू चौहान,अनुज परमार, मुकेश सिकरवार, दिव्यांशु धाकरे, अशोक भदौरिया,थान सिंह,नरेश सिकरवार, सूर्यकान्त चौहान, हरिओम चौहान, देवेन्द्र रघुवंशी नीरज सिंह, कै कमल सिंह राजावत, सुल्तान सिंह तोमर, गौरव सिंह, सतीश तोमर आदि भाई उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search