सोमवार, 20 मार्च 2023


मेरठ:-फ़र्ज़ी मालिक बनकर बेच दी मंदिर और धर्मशाला की जमीन, एसएसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों ने की कब्जा मुक्त कराने की मांग
मुंडाली थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर चट्टावन निवासी पूर्व प्रधान अनिल तोमर के नेतृव में ग्रामीण एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उनका कहना है कि जत्तीवाड़ा में रहने वाले गोपीचंद नाम के व्यक्ति की गांव में जमीन थी। जिस पर गोपीचंद के परिवार ने मंदिर और धर्मशाला बनवा दी थी। करीब एक शताब्दी से ग्रामीण मंदिर में पूजा और धर्मशाला में अपने कार्यक्रम का आयोजन करते थे।
भू-माफियाओं की जमीन पर नजर थी। उन्होंने जमीन को कब्जाने का प्रयास किया था। तब ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। इसके बाद माफिया गोपीचंद नाम के फर्जी व्यक्ति को लेकर आ गए। उन्होंने साठगांठ कर जमीन को अपने नाम करा लिया और मुआवजा भी हड़प लिया। जो जमीन बची उसे एक व्यक्ति को मोटी रकम में बेच दिया।
अब भूमाफिया जमीन और धर्मशाला को तोड़कर अय्याशी का अड्डा बनाना चाहते हैं। ग्रामीणों ने संबंधित थाने में भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित सर्किल के सीओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें