सोमवार, 20 मार्च 2023


मेरठ:बेटी पैदा होने पर पूर्व मंत्री के बेटे ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला,जान से मारने की दी धमकी
ढाई साल की बेटी को लेकर दर-दर भटक रही महिला ने बताया कि उसका पति अधिवक्ता और जेठ बीजेपी नेता है। सत्ता के दबाव में पति और ससुरालियों पर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। चार साल पहले दहेज लोभियों से महिला की शादी हुई थी पीड़ित महिला ने SSP से मिलकर कार्रवाई की लगाई गुहार है।
थाना मेडिकल के मायापुरी निवासी ज्योति की शादी करीब 4 वर्ष पूर्व सचिन पुत्र रामचंद्र निवासी जागृति विहार के साथ हुई थी। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके ससुर रामचंद्र भाजपा में पूर्व गन्ना राज्यमंत्री रहे हैं। महिला का आरोप है कि पीड़िता का पति अधिवक्ता और जेठ भाजपा नेता है इसी के चलते आरोपी ससुराल पक्ष के लोग पीड़िता पर आए दिन दहेज लाने का दबाव बना रहे थे। पीड़िता नहीं दहेज लाने से इंकार किया तो आरोपियों ने महिला को बंधक बनाते हुए तरह-तरह की यातनाएं दी। पीड़िता ने बताया कि ढाई वर्ष पूर्व उसने एक बेटी को जन्म दिया जिसके बाद से ही आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वह शिकायत लेकर मेडिकल थाने में पहुंची तो पुलिस ने अधिवक्ता और भाजपा नेता होने के कारण मुकदमा दायर नहीं किया। सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों पर कार्यवाही की गुहार लगाई।
पीड़ित ज्योति का आरोप है कि उसका जेठ गौतम पीड़िता को मेरठ के मौजूदा राज्य मंत्री की धमकी देकर पीड़िता पर ही कार्यवाही कराने की बात कहता है। पीड़ित ज्योति का कहना है कि उसके ससुर भाजपा सरकार में गन्ना राज्यमंत्री थे लेकिन करीब 2 वर्ष पूर्व उनकी मौत हो गई ससुर की मौत होने के बाद ही पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उत्पीड़न शुरू कर दिया।पीड़ित ज्योति का आरोप है कि उसने ढाई वर्ष को एक बेटी को जन्म दिया था। बेटी पैदा होने से ससुराल पक्ष के लोग खिलाफ है और कभी भी हत्या कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें