गुरुवार, 23 मार्च 2023


सच्चाईयाँ:स्पोर्ट्स न्यूज़-काम न आई कोहली की फिफ्टी, सूर्या वनडे में बैटिंग हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली ने करियर का 65वां अर्धशतक जमाया। लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी भी टीम को जीत न दिला सकी। विराट कोहली को एश्टर्न एगर ने वार्नर के हाथों कैच करा दिया। सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरे वनडे में गोल्डन डक का शिकार हुए।
वे पहले और दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क की बॉल पर LBW हुए थे। सूर्या बैटिंग हैट्रिक बनाने वाले 13वें इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। जब कोई बल्लेबाज लगातार तीन पारियों की पहली बॉल पर जीरो पर आउट होता है, तो उसे बैटिंग हैट्रिक कहते हैं। सूर्यकुमार से पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी लगातार 3 वनडे में शून्य पर पवेलियन लौटे हैं, लेकिन तीनों ही लगातार पहली बॉल पर आउट नहीं हुए थे।
एक टिप्पणी भेजें