रविवार, 19 मार्च 2023

दिनांक 18.03.2023 को थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा अभियुक्त रोहित राम पुत्र जोनी राम निवासी ग्राम पाबली खास थाना कंकरखेडा मेरठ एक अदद तमन्चा 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
रोहित राम पुत्र जोनीराम नि0 पाबली खास थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
एक अदद तमन्चा 12 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री सचिन कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
2 उ0नि0 श्री अंकित वर्मा थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
3. है0का0 388 प्रमोद कुमार थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
4. का0 1526 मातेन्द्र सिंह थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें