रविवार, 19 मार्च 2023

थाना सरधना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/23 धारा 457/380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1. समीर पुत्र सरफराज अंसारी नि0 मौ0 मंडी चमारान थाना सरधना मेरठ, 2. साद पुत्र शाहिद अंसारी नि0 मौ0 आजाद नगर टावर वाली गली थाना सरधना मेरठ को आज दिनांक 19.03.2023 को थाना सरधना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना की छबडिया मोड से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त समीर के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये रूपये में से 10,020/- रू0 व अभियुक्त साद के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये रूपये में से 10, 010/- रू0 नगद बरामद किये गये । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 20,030/- रूपये बरामद किये गये । माल बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमो में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तगण उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. समीर पुत्र सरफराज अंसारी नि0 मौ0 मंडी चमारान थाना सरधना मेरठ ।
2. साद पुत्र शाहिद अंसारी नि0 मौ0 आजाद नगर टावर वाली गली थाना सरधना मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
20,030/- रूपये नगद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह थाना सरधना मेरठ ।
का0 2262 नीरज कुमार थाना सरधना मेरठ ।
का0 2747 पुनीत कुमार थाना सरधना मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें