- शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बोले, एनटीटी भर्ती में लेंगे दो साल का डिप्लोमा | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 11 मार्च 2023

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बोले, एनटीटी भर्ती में लेंगे दो साल का डिप्लोमा

एनसीटीई के बनाए मापदंडों का होगा पालन नई भर्ती से पहले सरकारी स्कूलों में करेंगे युक्तिकरण स्कूलों के लिए एनसीटीई द्वारा जो मापदंड तय किए गए हैं, उसी के अनुसार एनटीटी भर्ती होगी। प्री प्राइमरी कक्षाओं में छात्रों के एनरोलमेंट को ध्यान में रखते हुए एनटीटी भर्ती स्कूल में की जाएगी। रोहडू परिधि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में यह बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए दो वर्ष का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। पूर्व सरकार में बार-बार यह मसला कैबिनेट में गया, लेकिन एनसीटीई के आदेशों के चलते इस पर बार-बार विचार करना पड़ा। वर्तमान सरकार यह पहले ही स्पष्ट करना चाह रही है कि हर भर्ती में नियमों का पालन किया जाए। छात्रों की वर्दी को लेकर उठे विवाद पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ सरकार ने छात्रों को वर्दी देने के बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन कभी भी समय पर छात्रों को यह वर्दी नहीं मिल पाई। जब वर्दी मिली भी तो उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठे। इसीलिए वर्तमान सरकार ने नया रास्ता निकाला है कि क्यों न छात्रों को वर्दी के बदले 600 रुपए की राशि दी जाए, जिससे अपने कन्फर्ट हिसाब से वर्दी खरीद पाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार का पहला फोकस तकनीकी शिक्षा विभाग पर है। सबसे पहले इसी विभाग में पदों को भरने का कार्य किया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे। रोजगार आधारित एजुकेशन प्रदान करना ही सरकार का मकसद है। विभाग में 12000 पद अभी खाली है और पहले बैचवाइज आधार पर इन्हें भरने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश में पांच फार्मेसी कालेज हैं और पांच इंजिनियंरिग कालेज हैं। एचडीएम लाल ढांक -हाटकोटी सडक़ का काम जोरों पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि 2005 में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश को दो राष्ट्रीय उच्च मार्ग मिले थे, जिसमें ऊना से नगरोटा और दूसरा लाल ढांक से हाटकोटी सडक़ शामिल है। आज एलपीआर लाल ढांक राजगढ़ हाटकोटी सडक़ के लिए 1500 करोड़ रुपए और स्वीकृत हुए हैं और जिसका निर्माण युद्ध स्तर पर इन दिनों चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...