थाना किठौर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मु0अ0सं0 67/2023 धारा 147/148/149/307/506 भादवि में वांछित अभियुक्त सुमित पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी हिम्मतपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ को 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 के साथ जाहरवीर गोगाजी मंदिर के पास राधना की तरफ जाने वाली रोड कस्बा किठौर मेरठ से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी की गयी । थाना किठौर पर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- &n
bsp;सुमित पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी हिम्मतपुर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ ।
बरामदगी का विवरणः-
01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0 67/2023 धारा 147/148/149/307/506 भादवि व धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना किठौर मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह थाना किठौर मेरठ।
उ0नि0 महकार हुसैन थाना किठौर मेरठ।
का0 1101ओमवीर सिंह थाना किठौर मेरठ।
का0 84 भूपेन्द्र कुमार थाना किठौर मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें