- मायावती का बड़ा ऐलान नया मीडिया सेल गठित होने तक बसपा का कोई प्रवक्ता नहीं होगा | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 18 मार्च 2023

मायावती का बड़ा ऐलान नया मीडिया सेल गठित होने तक बसपा का कोई प्रवक्ता नहीं होगा

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ( बसपा ) सुप्रीमो और पूर्व सीएम मायावती ने ऐलान करते हुआ कहा है कि जब तक नए मीडिया सेल का गठन होने तक कोई भी पार्टी का प्रवक्ता नहीं है । मायावती ने शुक्रवार ( 17 मार्च ) को ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि बसपा द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है । इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है । अतः श्री धर्मवीर चौधरी समेत पार्टी के जो भी लोग मीडिया में यदि अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी व्यक्तिगत राय होगी , पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं । बता दें कि बसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने माफिया अतीक अहमद के परिवार का बचाव करते हुए मामले की CBI जांच कराए जाने की मांग की थी । धर्मवीर चौधरी ने कहा था कि अतीक की पत्नी बसपा नेता शाइस्ता परवीन ने उमेश पाल हत्याकांड में CBI जांच की मांग है । इस पर सरकार को न्याय हित में CBI जांच करानी चाहिए । इसके बाद बसपा नेता धर्मवीर चौधरी के इस बयान को लेकर पार्टी पर कई सवाल उठे थे । इतना ही नहीं बसपा नेता उमाशंकर भी माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बचाव में उतर आए थे । उमा शंकर सिंह ने शाइस्ता परवीन पर इनाम के ऐलान को पुलिस की विफलता बता दिया था । उन्होंने कहा था कि उमेश पाल हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस की नाकामी से ' ध्यान भटकाने की एक कोशिश है । उन्होंने कहा था कि यदि शाइस्ता के साथ अपराधियों की तस्वीर से ही इनाम घोषित करना है तो अखिलेश यादव पर भी मुकदमा होना चाहिए । उनकी भी तस्वीर शूटरों के साथ आई है ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...