- लखनऊ:-रमज़ान को लेकर यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने लिखा पत्र | दैनिक सच्चाईयाँ

बुधवार, 15 मार्च 2023

लखनऊ:-रमज़ान को लेकर यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने लिखा पत्र

मस्जिदों के लाउडस्पीकर,सुरक्षा व्यवस्था साफ-सफाई को लेकर पत्र मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को अध्यक्ष अशफ़ाक सैफी ने लिखा पत्र 23 मार्च से पवित्र रमज़ान शुरू हो रहा है- अल्पसंख्यक आयोग मुसलमानों के लिए रमज़ान इबादत का महीना है-आयोग यूपी के कई ज़िलों से शिकायतें आ रही हैं-आयोग मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं-आयोग निर्धारित आवाज के बावजूद लाउडस्पीकर उतारे जा रहे-आयोग निर्धारित आवाज वाले लाउडस्पीकर मस्जिद से ना हटाये जाए-आयोग ईदगाह और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए-आयोग

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search