- मेरठ:-PREPAR इमेज़ शेयर करते ही हो रही आईडी हैक नही हो रहे मेसैज , यूज़र परेशान | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 19 मार्च 2023

मेरठ:-PREPAR इमेज़ शेयर करते ही हो रही आईडी हैक नही हो रहे मेसैज , यूज़र परेशान

मेरठ:सोशलमीडिया का किस कदर दुरुपयोग हो रहा है और हो सकता है । यह कह पाना मुश्किल है । क्योंकि सोशल मीडिया पर आजकल एक इमेज काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसके शेयर करते ही आपका मैसेंजर हैक हो जाता है ओर आपकी चैट की प्राइवेसी भी खतरे में पड़ जाती है । यह फोटो कोई भी , किसी को भी इंस्टाग्राम चैट पर शेयर न करे , क्योकि ऐसा करते ही किसी ओर की नही बल्कि आपका ही इंस्टाग्राम मैसेंजर हैक हो जाएगा फिर आप कितना भी क्लियर डाटा करो एप्प अनइंस्टसल करों , आप किसी की भी इंस्टाग्राम आईडी पर मैसेंजर पर उसको कोई भी ऑडियो वीडियो क्लिप रील या अन्य कोई मेसैज नही सेंड कर पाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search