रविवार, 19 मार्च 2023

गुलदार के जानलेवा हमले से महिला की मौत
बिजनौर के थाना नगीना के काजीवाला मे गुलदार ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया हमले में महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी गुलदार से महिला की मौत के बाद गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है
जान जोखिम में डाल कर सैकड़ो ग्रामीणों ने घण्टो जंगल मे गुलदार की छानबीन की नगीना इलाके में गुलदार अब तक दो तीन ले चूका है और दर्जनों को जख़्मी कर चुका है फिलहाल इस मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी गई वन विभाग वालों का कहना है कि गुलदार को पकड़कर जल्द ही क्षेत्र वासियों की समस्या का समाधान किया जाएगा हमारा रेस्क्यू जारी है
एक टिप्पणी भेजें