सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के
कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण मे वारण्टियो के खिलाफ चलाये अभियान के
अन्तर्गत थाना परतापुर पुलिस के द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. अभि0 जग्गी उर्फ
जगदीश पुत्र भूंडिया निवासी ग्राम गगोल थाना परतापुर मेरठ (सम्बन्धित
मु0अ0स0 2603/17 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम चालानी थाना ब्रह्मपुरी
मेरठ) 2. मदन पुत्र हरिकेश निवासी ग्राम गगोल थाना परतापुर मेरठ
(सम्बन्धित मु0अ0स0 10563/19 धारा 406/411 भादवि बनाम मदन
चालानी थाना परतापुर मेरठ) को उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना परतापुर पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. जग्गी उर्फ जगदीश पुत्र भूंडिया निवासी ग्राम गगोल थाना परतापुर, मेरठ ।
2. मदन पुत्र हरिकेश निवासी ग्राम गगोल थाना परतापुर, मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 पंकज कुमार थाना परतापुर, मेरठ।
2. का0 2593 गौरव थाना परतापुर, मेरठ।
3. का0 1458 सुधीर थाना परतापुर, मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें