क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन में चैकिंग के दौरान
अभियुक्त जुबैर उर्फ गुल्लक पुत्र इस्लाम निवासी बेकरी वाली गली समर गार्डन
थाना लिसाडी गेट मेरठ को डी0एन0 कालेज के पास से एक चोरी के मोबाइल
वीवो कंपनी माडल -1814 जिसका रंग डार्क ब्लू व एक नाजायज चाकू के साथ
गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना देहली गेट मेरठ पर मु0अ0सं0
62/23 धारा 411/414/413 भा0द0वि0 व मु0अ0स0-63/23 धारा-4/25 ए
एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना देहली गेट पर
विधिक कार्यवाही की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
1. मोबाइल वीवो कंपनी -1814 का रंग डार्क ब्लू चोरी का।
2. एक नाजायज चाकू का बरामद होना।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 123/21 धारा 392/411/504/506 थाना कोतवाली मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 165/18 धारा 4/25 आमर्स एक्ट थाना ट्रासपोर्टनगर मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 155/17 धारा 4/25 आमर्स एक्ट थाना देलीगेट मेरठ।
4. मु0अ0सं0 220/19 धारा 392/411 भादवि थाना देहली गेट मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 224/19 धारा 25 आयुध अधि0 थाना देहली गेट मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 31/17 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना नौचंदी मेरठ ।
7. मु0अ0सं0 297/20 धारा 392/411 भादवि थाना ब्रह्मपुरी मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 298/20 धारा 411/414 भादवि थाना ब्रह्मपुरी मेरठ ।
9. मु0अ0सं0 300/20 धारा 25/4 आयुध अधि0 थाना ब्रह्मपुरी मेरठ ।
10. मु0अ0सं0 436/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना ब्रह्मपुरी मेरठ ।
11. मु0अ0सं0 710/22 धारा 147/323/354/504/506 भादवि थाना
लिसाडीगेट मेरठ।
12. मु0अ0सं0 803/18 धारा 323/352/452/504/506 भादवि थाना
लिसाडीगेट मेरठ।
13. मु0अ0सं0 1050/19 धारा 20/8 एनडीपीएस एक्ट थाना लिसाडीगेट
मेरठ।
14. मु0अ0सं0 16/18 धारा 25/4 आयुध अधि0 थाना सदर बाजार मेरठ।
15. मु0अ0सं0 32/19 धारा 25 आयुध अधि0 थाना सदर बाजार मेरठ।
16. मु0अ0सं0 142/18 धारा 420 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ।
17. मु0अ0सं0 62/23 धारा 411/413/414 भादवि थाना देहली गेट मेरठ।
18. मु0अ0सं0 63/23 धारा 4/25 ए एक्ट थाना देहली गेट मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री लियाकत अली थाना दोहली गेट मेरठ।
2. का0 3131 मानवेन्द्र थाना दोहली गेट मेरठ।
3. हो0गा0 1034 चेतन कुमार थाना देहली गेट मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें