क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी
लालकुर्ती के निर्देशन में थाना लालकुर्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 044/23 धारा
457/380 भादवि व दिनांक 02.04.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 045/23
धारा 457,380 भादवि मे प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1. सरफराज पुत्र सलीम
निवासी महबूब के मकान मे किराये पर जैदी फार्म थाना नौचन्दी मेरठ 2.
राहुल पुत्र दयाचन्द निवासी मन्दिर वाली गली माधवपुरम सै0-01 थाना
ब्रह्मपुरी मेरठ 3. मुजाहिद पुत्र मौ0 इशहाक निवासी ग्राम तनुआ थाना सिंधिया
जिला समस्तीपुर बिहार हाल पता फुटपाथ बेगमपुल को थाना लालकुर्ती पुलिस
द्वारा मय माल एक अदद लोहे की सब्बल व 26 अदद सिगरेट डिब्बी
गोल्डफ्लैक व 24 अदद डिब्बी सिगरेट कैप्सटन व 17 अदद सिगरेट डिब्बी
गोल्डफ्लैक बडी व कुल रुपये 26500/- के साथ गिरफ्तार किये गये है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना लालकुर्ती पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
अभियुक्त का विवरण-
1. सरफराज पुत्र सलीम निवासी महबूब के मकान मे किराये पर जैदी फार्म
थाना नौचन्दी मेरठ ।
2. राहुल पुत्र दयाचन्द निवासी मन्दिर वाली गली माधवपुरम सै0-01 थाना
ब्रह्मपुरी मेरठ।
3. मुजाहिद पुत्र मौ0 इशहाक निवासी ग्राम तनुआ थाना सिंधिया जिला
समस्तीपुर बिहार हाल पता फुटपाथ बेगमपुल।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 44/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना लालकुर्ती, मेरठ।
2. मु0अ0स0-045/23 धारा- 457/380/411 भादवि थाना लालकुर्ती, मेरठ ।
बरामद सम्पत्ति का विवरण -
1. एक अदद लोहे की सब्बल ।
2. 26 अदद सिगरेट डिब्बी गोल्डफ्लैक ।
3. 24 अदद डिब्बी सिगरेट कैप्सटन ।
4. 17 अदद सिगरेट डिब्बी गोल्डफ्लैक बडी ।
5. कुल रुपये 26500/-।
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य-
1. थानाध्यक्ष श्री नरेश कुमार ।
2. उ0नि0 श्री फरीद अहमद ।
3. उ0नि0 श्री शिवरुद्ध सिहं ।
4. उ0नि0 श्री मौ0 आलम।
5. है0का0 186 अरविन्द ।
6. का0 1567 अनुज ।
7. का0 3173 दिनेश कुमार ।
8. का0 1588 मृदुल कुमार ।
एक टिप्पणी भेजें