दिनाँक 02.04.2023 की रात्रि में वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के निर्देशन मे चलाये गये रूटीन
रात्रि चैकिंग अभियान में क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के निकट पर्यवेक्षण मे
थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा दौराने चैंकिग एक अभियुक्त फिरोज पुत्र महबूब
निवासी सुन्दरा पूठा थाना परतापुर जनपद मेरठ को 48 पव्वे देशी शराब मिस
इण्डिया मार्का के साथ हापुड बस स्टैण्ड तिरंगा गेट हापुड अडे से गिरफ्तार
किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना नौचन्दी पर मु0अ0स0- 67/2023 धारा
60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही कर
अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.फिरोज पुत्र महबूब नि0 सुन्दरा पूठा थाना परतापुर जनपद मेरठ
बरामदगी-
1. 48 पव्वे देशी शराब मिस इण्डिया मार्का
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 67/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना नौचन्दी
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.है0का0 507 सुबोध कुमार थाना नौचन्दी मेरठ
2.एचजी 641 अब्दुल सत्तार थाना नौचन्दी मेरठ
एक टिप्पणी भेजें