आज दिनांक 03.04.2023 को थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की
सूचना पर थाना सरूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-29/2023 धारा
354/452/323/504/506 भादवि व 7/8 पोस्को एक्ट में वांछित अभियुक्त
सलमान पुत्र अमीर हसन निवासी पाँचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर मेरठ को
सरधना बिनौली रोड करनावल गेट से समय प्रातः 10.45 बजे गिरफ्तार किया
गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश
किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1.सलमान पुत्र अमीर हसन निवासी पाँचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 श्री लतौश कुमार गौतम
2.है0कां0 457 कलेन्द्र
एक टिप्पणी भेजें