- कर्फ्यू ना दंगा, यूपी में सब चंगा:मुख्यमंत्री;योगी बोले- 2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से फुरसत नहीं थी | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

कर्फ्यू ना दंगा, यूपी में सब चंगा:मुख्यमंत्री;योगी बोले- 2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से फुरसत नहीं थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को निकाय चुनाव का प्रचार करने सहारनपुर पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,अब यूपी में माफिया अतीत हो गए हैं, राज्य सुरक्षा-खुशहाली और रोजगार का प्रतीत बन रहा है। नो कर्फ्यू- नो दंगा, यूपी में सब चंगा। रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं है अब किसी की बपौती।सीएम योगी ने कहा, अब माफिया नहीं... महोत्सव हमारी पहचान। अब उपद्रव नहीं... उत्सव हमारी पहचान है। योगी ने लोगों से डबल इंजन सरकार से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।उन्होंने कहा,आने वाले वक्त में सहारनपुर से दिल्ली की दूरी 2 घंटे में पूरी हो जाएगी। अभी 3 घंटे लगते हैं। पहले डिग्री के लिए मेरठ जाना होता था, अब सहारनपुर में ही विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। यहां के छात्रों को मां शाकंभरी की तस्वीर वाली मार्क शीट मिलेगी।यहां के कलाकार अब वैश्विक स्तर पर अपना नाम कर रहे हैं। अब ऐसा कौन होगा, जिसके पास सहारनपुर का फर्नीचर न हो। काष्ठ कला को नमस्कार करता हूं। 2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से फुरसत नहीं थी, कैसे सिख भाइयों पर अत्याचार हुआ था। हमले हुए थे। अब कांवड़ यात्रा निकलती है...। पहले युवाओं पर झूठे मुकदमे होते थे, अब वो जॉब करने जा रहे हैं।उन्होंने कहा, पहले शोहदों का आतंक होता था। देवियां घर से बाहर पढ़ने नहीं निकल पाती थीं। लेकिन, आज आप देख रहे होंगे कि यूपी में भयमुक्त वातावरण देने में सरकार सफल हुई है। यूपी की नई तस्वीर प्रस्तुत की जा सकी है। कोरोना काल में आपने देखा होगा कि दुनिया पस्त थी। भारत में फ्री में वैक्सीन, फ्री में इलाज और फ्री में राशन उपलब्ध कराया जा रहा था।उन्होंने कहा, डेवलपमेंट में स्मार्ट सिटी बनाने का काम रहा हो, नगर निकाय के विस्तारीकरण का काम हो रहा, युद्धस्तर पर इन कामों को आगे बढ़ाया गया। पहले सहारनपुर की अनदेखी होती थी। अब मां शाकंभरी तक रेलवे लाइन से जोड़ने के काम पूरे हो चुके हैं। अब रोड की बेहतरीन कनेक्टिविटी हो चुकी है। अब एयर कनेक्टिविटी पर काम चल रहा है।उन्होंने कहा,आज नगर निकाय चुनाव चल रहा है। प्रधानमंत्री का विजन ही यूपी का मिशन है। जब इस तरह से चले तो डबल इंजन की सरकार को बुलेट ट्रेन की तरह परिणाम देते हुए देखा होगा। अब चुनाव आया है, डबल इंजन में ट्रिपल इंजन को जोड़ने के लिए आपको सहयोग करना होगा। महापौर, नगर पालिका का चेयरमैन के साथ पार्षद तक बीजेपी का होना चाहिए। जो फंड दिल्ली से आएगा, वो आपकी बेहतरी के लिए खर्च हो सकेगा मैं आपके बीच यही अपील करने आया हूं। तय करना होगा कि 2017 से पहले वाली जातिवादी सरकार चाहिए या विकासपरक सरकार चाहिए। हमें तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हो या स्मार्ट फोन। अपराधियों की गोलियों की तड़तड़ाहट होनी चाहिए या स्ट्रीट वेंडरों को जगह देने वाली सरकार चाहिए। हमारी प्राथमिकता स्मार्ट सिटी होनी चाहिए। नो दंगा, यूपी में सब हो चंगा।सहारनपुर के मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार पर सीएम योगी ने कहा कि एक डॉक्टर आएगा, तो आपकी समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि मेयर पद के साथ सभी पार्षद बीजेपी के ही जीतने चाहिए। उन्होंने चेयरमैन के साथ सभी सभासद प्रत्याशियों के नाम मंच से लिए। अपील करते हुए कहा कि ये सभी अधिकृत प्रत्याशी हैं, इन्हें पूरी मजबूती से जिताना चाहिए।

योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

यूपी के 10 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में लाभ मिला।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपए का सालाना बीमा कवर दिया।

6 वर्ष में 54 लाख से अधिक गरीबों को आवास दिलाया।

2 करोड़ 61 लाख गरीबों को 1-1 शौचालय की सुविधा दी गई।

1 करोड़ 75 लाख गरीबों को फ्री रसोई गैस कनेक्शन दिया गया।

1 करोड़ 55 लाख गरीबों को फ्री बिजली कनेक्शन दिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...