- सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिम से करेंगे निकाय चुनाव प्रचार का आगाज,24 अप्रैल को सहारनपुर, शामली और अमरोहा में चुनावी जनसभ | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 23 अप्रैल 2023

सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिम से करेंगे निकाय चुनाव प्रचार का आगाज,24 अप्रैल को सहारनपुर, शामली और अमरोहा में चुनावी जनसभ

चुनाव जीतने के लिए भाजपा एक बार फिर पश्चिमी यूपी की माटी को चुना है। 2014 से चले आ रहे सिलसिले को जारी रखते हुए भाजपा यूपी निकाय चुनाव प्रचार अभियान का आगाज भी वेस्ट यूपी से करने जा रही है। इसमें चेहरा सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे। सीएम योगी 24 अप्रैल को सहारनपुर, शामली और अमरोहा में चुनावी जनसभा करेंगे। इसी दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मेरठ में प्रचार सभा करेंगे।बता दें कि यूपी में 2 चरणों में निकाय चुनाव होने हैं। चुनाव प्रचार के लिए भाजपा स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है। इसमें सीएम योगी का नाम भी शामिल है। 2014 के चुनाव से लगातार बीजेपी चुनाव प्रचार का आरंभ पश्चिम यूपी से करती आ रही है। 2014 लोकसभा चुनाव, 2017 विधानसभा चुनाव, 2022 विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज पश्चिम की माटी से हुआ और पार्टी हर बार चुनाव जीती। भले 2022 में पश्चिमी यूपी भाजपा के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन यहां वोटों के ध्रुवीकरण और मुद्दों की गर्माहट का असर भाजपा को पूरे प्रदेश में मिलता है।इसलिए बीजेपी प्रचार के लिए पहला कदम वेस्ट यूपी से उठाती है। 2017 विधानसभा, 2019 लोकसभा एवं 2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल सहारनपुर से बजाया। मुख्यमंत्री रहते सीएम योगी ने 2017 से 2022 के बीच वेस्ट यूपी में सर्वाधिक दौरा मुरादाबाद एवं सहारनपुर का किया। यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने अपने लिए नगर निगम की सभी 17 सीटों को जीतने का लक्ष्य तय किया है। इसलिए पार्टी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार अभियान में उतर रही है। स्टार प्रचारकों के साथ ही सभी मोर्चों को भी जनता के बीच जाकर संवाद, सम्मेलन करने का टारगेट दिया है। सीएम योगी सहारनपुर में मां शाकंभरी देवी के दर्शन करेंगे। महाराज सिंह डिग्री कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद शामली के बीबी इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे। अमरोहा में निर्माणाधीन पुलिस लाइन में जनसभा करेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गाजियाबाद से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे।सीएम योगी ट्रिपल इंजन सरकार के सपने को साकार करने के लिए योगी यहां हिंदुत्व के मुद्दे को गर्म कर सकते हैं। सहारनपुर में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए बनने वाले एटीएस ट्रेनिंग सेंटर, मां शांकभरी यूनिवर्सिटी की बात करेंगे। शामली में कैराना पलायन की बात करेंगे। कांधला, कैराना के बीच पीएसी कैंप बनाने, गन्ने का रिकार्ड भुगतान और नए हाईवे के मुद्दे पर बात करके मतदाताओं को साधेंगे। सीएम के संबोधन का सीधा असर मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मेरठ पर पड़ेगा, क्योंकि पश्चिम से उठे मुद्दे प्रदेशभर में असर छोड़ते हैं।2022 यूपी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ का सबसे चर्चित बयान मई जून को भी शिमला बना देता हूं पश्चिमी यूपी में ही दिया गया। सीएम योगी ने पश्चिमी यूपी के हापुड़ में चुनावी जनसभा के दौरान यह बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ये जो गर्मी दिखाई दे रही है न, मैं मई-जून को भी शिमला बना देता हूं। इस बयान की विपक्ष ने काफी आलोचना भी की थी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...