शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

यमन की राजधानी सना के एक स्कूल में रमज़ान के लिए दान बाँटा जा रहा था. इस दौरान हुई भगदड़ में कम से कम 78 लोगों की मौत हो गई.
सैकड़ों लोग दान लेने के लिए स्कूल में जुटे थे. यहां प्रति व्यक्ति लगभग 9 डॉलर (लगभग 740 रुपये) की राशि दी जा रही थी.
चश्मदीदों के हवाले से बताया है कि हूती विद्रोहियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवा में फ़ायरिंग की थी, कथित तौर पर बुलेट एक बिजली के तार से टकरा गई और विस्फोट हो गया. इससे लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई.
एक टिप्पणी भेजें