- मेरठ:मकान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लगी,हजारों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख | दैनिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

मेरठ:मकान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लगी,हजारों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख

मेरठ के मवाना में कस्बा फलावदा में चिकित्सक के मकान में बुधवार देर शाम तीसरी मंजिल पर संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई, जिसमें हजारों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। विभिन्न साधनों से आग पर काबू पाया जा सका ।फलावदा में प्राइवेट चिकित्सक डा. राहुल चौधरी का तीन मंजिला मकान है। जिसमें नीचे क्लीनिक है और शेष हिस्से में वह परिजन के साथ रहते हैं। मकान में तीसरी मंजिल पर आग लग गई। घर में आग लगने से घरेलू सामान जल गया। आग लगने से परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।सूचना पर एसओ मुनेश शर्मा माैके पर पहुंचे। विभिन्न साधनों से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। एसओ मुनेश शर्मा ने बताया कि आग में घरेलू सामान जला है। समरसेबल वगैरह की मदद से आग पर काबू लिया गया। आग के कारणों का पता नहीं लगवाया है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search