गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

नासा का रेसी नामक पुराना निष्क्रिय सैटेलाइट इस हफ्ते पृथ्वी से टकरा सकता है जिसका अधिकतर हिस्सा पृथ्वी के वातावरण के संपर्क में आने से जल जाएगा लेकिन कुछ हिस्से पृथ्वी पर गिर सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, 300-किलोग्राम वज़नी इस सैटेलाइट से खतरा 'कम' है।
संचार संबंधी दिक्कतों के कारण 2018 में यह सैटेलाइट बंद कर दिया गया था।
एक टिप्पणी भेजें