- यूपी में तपती गर्मी के बीच मौसम होगा मेहरबान, कई जिलों में बारिश के बाद गिरेगा पारा | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

यूपी में तपती गर्मी के बीच मौसम होगा मेहरबान, कई जिलों में बारिश के बाद गिरेगा पारा

 UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में अप्रैल का मौसम गर्मी के लिहाज से भारी पड़ रहा है. अप्रैल में ही मई का एहसास हो रहा है. मौसम में हुए छिटपुट परिवर्तन का गर्मी के तेवरों पर कोई असर नहीं पड़ा है और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं.

गर्मी के कारण पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. इस वजह से स्कूलों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है. वहीं मौसम विभाग ने अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में गरज व बिजली चमकने के साथ धूल भरी आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बादलों की आवाजाही शुरू होने से तापमान में भी ग‍िरावट दर्ज की जाएगी.

राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार सुबह आसमान साफ रहा. मौसम में गर्मी का असर देखने को मिला. लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने की संभावना है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं बरेली, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

प्रदेश के पश्चिमी हिस्से सहित तराई और लखनऊ के करीबी इलाकों में गुरुवार को छिटपुट बौछार के आसार हैं. इसके बाद मध्य से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश की संभावना है. 23 अप्रैल की सुबह तक पूर्वांचल के कई जनपदों में बौछार पड़ सकती है. मौसम में हुए बदलाव के कारण अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक कम हो सकता है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर बना हुआ है. वहीं एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. इसके साथ ही एक ट्रफ दक्षिण मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण तमिलनाडु तक बनी हुई है. मौसम की बदली हुई परिस्थितियों का प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान पर भी प्रभाव देखने को मिल रहा है.


प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री, आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, कानपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री, प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री, बरेली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री, मेरठ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री और नोएडा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है.


मौसम विभाग के मुताबिक विक्षोभ के परिर्वन के कारण मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाके में देखने को मिलेगा.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...