- जगह जगह लगे गन्दगी के ढेर, शिकायत करने पर दबंगई पर उतरा ग्राम प्रधान | साप्ताहिक सच्चाईयाँ

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

जगह जगह लगे गन्दगी के ढेर, शिकायत करने पर दबंगई पर उतरा ग्राम प्रधान

मेरठ/।रोहटा। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी स्वास्थ्य सेवाओं को ग्राम प्रधान जमकर पलीता लगा रहे हैं। साथ ही किसी भी अधिकारी से, शिकायत तक करने की बात भी कहते हुए नही झिझकते। मामला थाना रोहटा क्षेत्र के कस्बा रोहटा का है जहाँ गलियों एवं मुख्य चौराहों पर गन्दगी पर ढेर लगे हुए हैं। जिनसे उठती बदबू से राहगीरों सहित क्षेत्रीय लोगो का जीना दुश्वार हो चुका है गन्दगी के ढेर में पनप रहे मच्छरों से बीमारी के संक्रमण का खतरा ओर भी ज्यादा बढ़ गया है। इस सम्बंध में बात करने पर ग्राम प्रधान चंद्रपाल का कहना है कि अभी रुको तो सफाई के नाम पर 50 रुपये प्रति घर से वसूली भी की जायेगी। साथ ही दबंगई करते हुए यह कहकर टरका दिया कि, एक सफाईकर्मी क्या क्या करेगा। जिस अधिकारी से जो शिकायत करनी है करो तुम मुझपर कोई कार्यवाही नही करा पाओगे। उक्त मामले से अवगत कराने पर सीडीओ शशांक चौधरी ने डीपीआरओ से शिकायत करने की बात कहते हुए अपना पल्ला छाड़ लिया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search