बुधवार, 19 अप्रैल 2023

शिमला:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले दलाश क्षेत्र की बखनाओं पंचायत में स्थित एक घर के आंगन में खेल रहे बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया । मामला विगत रात का है । इसके बाद परिजन व ग्रामीण पूरी रात बच्चे को साथ लगते जंगल में तलाश करते रहे । सुबह बच्चे का क्षत - विक्षत शव जंगल से मिला । रिपोर्ट के मुताबिक , बखनाओं पंचायत के अंतर्गत आने वाले काथला गांव में सोमवार देर शाम 8:00 बजे घर के आंगन में खेल रहे छह साल के बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया । गांव के निवासी देवेंद्र कुमार और उनकी पत्नी रसोईघर में भोजन तैयार कर रहे थे ।
रसोईघर मकान से कुछ दूरी पर स्थित है । मां ने बेटे व बेटी को खाना खाने के लिए आवाज दी । बेटी तो रसोईघर में पंहुच गई , मगर बेटा नहीं आया । इस दौरान मां ने बाहर बेटे के रोने की आवाज सुनी । साथ तेंदुए के गुर्राने की आवाज भी आई । मां फ़ौरन बाहर निकली तो देखा कि बेटा वहां नहीं था । जबकि बेटे को पहनाया गया पयजामा घर के आंगन में पड़ा हुआ था ।
घर से लगभग 150 मीटर की दूरी पर कुछ खून के धब्बे भी पाए गए । इसके बाद बच्चे को तलाश करने के लिए अभियान शुरू किया गया । जंगल में पूरी रात ग्रामीण बच्चे को खोजते रहे । मंगलवार सुबह लगभग 11:00 बजे घर से तक़रीबन 600 मीटर की दूरी पर बच्चे का क्षत - विक्षत शव मिला । घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है ।
एक टिप्पणी भेजें