बुधवार, 19 अप्रैल 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल उन अभिनेत्रियों में से है जो अपनी निजी जिंदगी के साथ - साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी ख़बरों में रहती हैं । माही गिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रही । माही गिल ने फिल्म देव डी से अपने करियर का आरम्भ किया था । तत्पश्चात , उन्होंने पर्दे पर एक से बढ़कर एक भूमिका निभाई । हालांकि , माही गिल बीते बहुत वक़्त से पर्दे से दूर है । वहीं अब माही | गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं । प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार , माही गिल ने गुपचुप शादी कर ली है । रिपोर्ट में कहा गया है कि माही ने एक्टर - एंटरप्रेन्योर रवि केसर से शादी की है । दोनों ने वर्ष 2019 में आई डिजिटल सीरीज ' फिक्सर ' में काम किया था । इस रिपोर्ट में बताया गया है माही ने स्वयं कंफर्म करते हुए कहा
मैंने उनसे शादी की है । रवि केसर संग शादी कर माही गिल मुंबई से दूर गोवा में शिफ्ट हो गई है । गोवा में वह पति एवं बेटी वेरोनिका के साथ रह रही है । दोनों ने कब शादी की इस बारे में कोई खबर नहीं है । वर्ष 2019 में माही ने सभी को हैरान कर दिया जब उन्होंने घोषणा की थी कि उनकी ढाई वर्षीय बेटी है । इस न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू के चलते माही गिल ने कहा था
निजी कारण हैं कि मैंने सोशल मीडिया पर वेरोनिका की तस्वीर पोस्ट नहीं की । मैं एक बहुत ही निजी एवं शर्मीली इंसान हूं तथा मेरी जिंदगी में ऐसी बहुत सी चीजें हुई हैं जो कभी भी पब्लिकली नहीं हुई हैं । खबरों के अनुसार , फिल्मों में आने से पहले ही माही गिल शादी शुदा थीं । वर्ष 1992 में पंजाब के एक बिजनेसमैन के बेटे से उनकी शादी हुई थी । हालांकि ये रिश्ता अधिक लंबा टिक नहीं पाया तथा फिर दोनों अलग हो गए
एक टिप्पणी भेजें