रविवार, 30 अप्रैल 2023

खैर:कस्बा स्थित होडल गणेश गार्डन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनू आजाद द्वारा उनके व उनके साथियों के साथ चुनाव के दौरान अनहोनी होने की आशंका व्यक्त करते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की । उन्होंने बताया कि उनके समर्थक व गुरुकुल स्कूल के संचालक मनोज राठी को बीती रात्रि बाइक सवार तीन अज्ञात लोगो द्वारा रास्ते में रोक कर उनके चुनाव प्रचार में ना जाने की बात कही साथ ही उनकी बात की अवेहलना करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए निकल गए । वही उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण में कोतवाली खैर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की है ।
उक्त घटना से क्षेत्राधिकारी आर . के . सिशोधिया को भी अवगत करा दिया गया है । एवं जल्द ही इस मामले में उचाधिकारियों से मिलने की बात भी कही । साथ ही बताया कि इस समय कुछ असमाजिक तत्व के लोग खैर में घूम रहे है । जो कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे सकते है ऐसे में प्रशासन को ऐसे लोगो को चिन्हित कर जल्द कार्यवाही करनी चाहिए । साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार उनकी पत्नी ज्योति शर्मा नगरपालिका खैर से अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है और वह उन्हे चुनाव में विजय श्री दिलाने के लिए पूर्ण रूप से मैदान में है
साथ ही उन्होंने बताया कि यदि उनकी पत्नी नगरपालिका अध्यक्ष बनती है तो नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत समान विकाश कार्य कराए जाएंगे जिसके लिए एक सिविल सोसायटी का गठन किया जाएगा जिसमे प्रत्येक वार्ड के लोग शामिल होंगे सभी के परामर्श व सहमति से समस्त वार्डों में विकाश कार्य कराए जाएंगे । ऐसे में शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा वितरित किए गए चुनाव चिन्ह पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया की उनकी पत्नी को चुनाव चिन्ह गदा मिला है । इस मौके पर मनोज राठी , शकुन गौतम , आकाश शर्मा , दीपक वर्मा , संजय शर्मा , ठाकुर भाई , आदि लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें