 |
पुलिस आरोपियों को पकड़कर ले जाती |
मेरठ में कार में साइड लगने के विवाद में युवक को कपड़े उतारकर बुरी तरह पीटा। अकेले युवक नहीं बल्कि उसके दोस्तों की भी जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस मामला शांत कराने लगी तो आरोपी पक्ष पुलिस से भी उलझ गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर शुक्रवार को हापुड़ से आदित्य शादी के कार्ड बांटने मेरठ आया था। आदित्य के साथ उसके दोस्त जयशंकर और हिमांशु थे। ये लोग कार से मेरठ आए। आदित्य ने पुलिस को बताया कि जैसे ही तेजगढ़ी के पास पहुंचे, पीछे से स्विफ्ट कार ने इनकी कार में टक्कर मार दी।
इसके बाद स्विफ्ट का ड्राइवर ओवरटेक करते हुए आया। आदित्य की कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो शुक्रवार को सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि गुस्साए युवकों ने सड़क पर गिरा-गिराकर युवक को पीटा, उसके कपड़े भी निकाल दिए। युवक हाथ जोड़कर छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन पीटने वालों को तरस नहीं आया।पीड़ित आदित्य ने पुलिस को बताया कि स्विफ्ट से 4-5 युवक उतरे और मेरी कार का दरवाजा खोलते हुए नीचे उतार लिया। गाली-गलौज करते हुए इन युवकों ने काफी पीटा। गाली देते हुए घसीटकर रोड पर लाए। कपड़े भी उतार दिए। पिटता देख उसके दोनों दोस्त कार से उतरकर बचाव करने आए, तो हमलावरों ने उन्हें भी पीटा। जान से मारने की धमकी दी। कार में भी तोड़फोड़ कर दी।मारपीट से पूरा रास्ता जाम हो गया।
तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस बीच-बचाव करने लगी तो हमलावर पुलिस से उलझ गए। एक हमलावर मौके से फरार हो गया। इसी बीच भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने 4 युवकों को अरेस्ट कर लिया।पीड़ित आदित्य ने तहरीर में अर्जुन अहलावत निवासी आर्यनगर सूरजकुंड, कुबेर तोमर निवासी शास्त्रीनगर, रोहित ठाकुर निवासी रामबाग, चिराग गोस्वामी निवासी फूलबाग कॉलोनी और एक अज्ञात को नामजद किया है। चारों नामजद को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मेडिकल थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो इन लोगों ने पुलिस से भी हाथापाई की है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें