- योगी सरकार ने माफियाओं की नई लिस्ट बनाई,अतीक-अशरफ की कहानी तो खत्म, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 19 अप्रैल 2023

योगी सरकार ने माफियाओं की नई लिस्ट बनाई,अतीक-अशरफ की कहानी तो खत्म, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है

  गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी में माफियाओं की नई लिस्ट जारी हुई है। स्पेशल डीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, यूपी पुलिस ने शराब माफिया, पशु तस्कर, वन माफिया, खनन माफिया, शिक्षा माफिया जैसों को चिन्हित कर इस बार 61 माफियायों की सूची बनाई है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की सूची सार्वजनिक कर दी है। यूपी एडीजी क्राइम ऑफिस के हवाले जारी की गई लिस्ट में ये भी बताया गया है कि किस मोस्ट वांटेड पर कितने का इनाम है। साथ में उनकी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी जारी की गई है।

 *नीचे पूरी लिस्ट देखें...* 

नाम कहां के रहने वाले हैं इनाम (रुपए में)

विवेक कुमार बुलंदशहर 50,000

सलीम मुख्तार सेख लखनऊ 50,000

संजीव नाला मुज्जफरनगर 50,000

सुनील महकर सिंह सहारनपुर 50,000

राम नरेश ठाकुर आगरा 50,000

विश्वास नेपाली वाराणसी 50,000

सुनील यादव वाराणसी 50,000

अजीम अहमद वाराणसी 50,000

मनीष सिंह वाराणसी 50,000

शहाबुद्दीन गाजीपुर 2,00,000

अताउर्रहमान बाबू उर्फ सिकंदर गाजीपुर 2,00,000

बहर उर्फ बहारुद्दीन कौशांबी 50,000

रुद्रेश उपाध्याय उर्फ पिंटू भदोही 50,000

आफताब आलम प्रयागराज 50,000

शिवा बिंद उर्फ शिव शंकर बिंद गाजीपुर 50,000

हरीश मुजफ्फरनगर 2,00,000

सुमित मुरादाबाद 2,00,000

बदन सिंह बद्दो मेरठ 2,50,000

मनीष सिंह सोनू वाराणसी 2,00,000

राघवेंद्र यादव गोरखपुर 2,50,000

दीप्ति बहल गाजियाबाद 5,00,000

भूदेव बुलंदशहर 5,00,000

विजेंद्र सिंह हूड्डा मेरठ 5,00,000

राशिद नसीम लखनऊ 5,00,000

आदित्य राणा बिजनौर 2,50,000

राम चरण उर्फ बौरा बारांबकी 3,00,000

दिनेश कुमार सिंह रायबरेली 1,50,000 

ये लिस्ट यूपी पुलिस के वेबसाइट से निकाली गई। हलांकि, इस लिस्ट में ढाई लाख का इनामी ‌आदित्य राणा, 2 लाख का इनामी मनीष सिंह सोनू और 50 हजार का इनामी इनामिया मनीष सिंह का भी नाम है।

12 अप्रैल 2023 को बिजनौर के आदित्या राणा और 21 मार्च 2022 को मनीष सिंह सोनू को पुलिस ने एनकांउटर में मार गिराया। कानपुर का 50 हजार का इनामी मनीष सिंह जेल में है।

ये बात तो हुई मोस्ट इनामी बदमाशों की। लेकिन अभी योगी सरकार भी एक्‍शन मोड में है। वो पहले से ही जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर लगातार काम कर रही है। हालांकि इससे पहले सपा की आईटी सेल ने एक लिस्ट जारी करके बीजेपी से सवाल पूछे थे। पहले सपा का वो ट्वीट

 *जवाब में यूपी में 25 नए माफिया सूचीबद्ध करने की खबर* 

अतीक अहमद की हत्या के बाद योगी सरकार की ओर से 25 नए माफियाओं को सूचीबद्ध किए जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा, सहारपुर निवासी बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो और अंबेडकरनगर के अजय सिपाही समेत अन्य कुख्यातों को शामिल किया गया है।

 *माफियाओं पर कौन-कौन रखता है नजर* 

सूचीबद्ध माफिया की गतिविधियों पर एसटीएफ और जिला पुलिस कड़ी नजर रखती है। शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे।

 *नए वाले 25 जोड़कर अब प्रदेश के कुल 64 सूचीबद्ध माफिया* 

 *मेरठ जोन:* उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे।

*लखनऊ जोन:* खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह,

 *वाराणसी जोन के* मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका।

*गोरखपुर जोन:* संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह,

गौतमबुद्धनगर कमिनरेट: सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना।

*कानपुर कमिश्नरेट:* के सऊद अख्तर, कमिश्नरेट लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह, *प्रयागराज कमिश्नरेट:* के बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर, *वाराणसी कमिश्नरेट :* के अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष सिंह ठाकुर!!

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...