शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र में रिक्शा चालक को नीलगाय ने लात मार दी, जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक अपने घर का इकलौता कमाने वाला था।
रवि पुत्र पवन सैनी ई-रिक्शा पर भूसा लेकर समसपुर रोड से अपने गांव लावड़ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में नीलगाय से ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। इसी दौरान नीलगाय ने रवि के सीने पर लात मार दी। जिस कारण रिक्शा चालक रवि की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रवि का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
एक टिप्पणी भेजें