- मेरठ:-साइड मागने पर बुग्गी चालक की गोली मारकर हत्या,घर में घुसकर पिता, बहन और भाई को लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

मेरठ:-साइड मागने पर बुग्गी चालक की गोली मारकर हत्या,घर में घुसकर पिता, बहन और भाई को लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा

मेरठ में रविवार रात बुग्गी चालक को साइड मांगना भारी पड़ गया। रास्ते में खड़े युवक को जब भैंसा बुग्गी चालक ने हटने के लिए कहा तो उसने बुग्गी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। इतने पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो मृतक के घर में घुसकर उसके पिता, बहन और भाई को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात परतापुर थाना क्षेत्र के गांव सोलाना की है। पुलिस मौके पर पहुंची, उससे पहले ही हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी के घर की महिलाओं को हिरासत में लेकर देर रात थाने में बैठाया। वहीं पीड़ित पक्ष ने 4 लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है।मेरठ के सोलाना गांव में रात 8 बजे करीब आमिर बुग्गी में भूसा लेकर लौट रहा था। गांव के चौराहे तक पहुंचा तो सड़क पर आफाक खड़ा था। आफाक पूर्व प्रधान अफजाल का भतीजा है। आमिर ने आफाक से साइड मांगी। इसी बात पर दोनों में बहस हो गई। बहस बढ़कर गाली गलौज में बदल गई। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। आमिर अपने घर आ गया। आमिर ने घर पर पिता और भाई मोहसिन को सारी घटना बताई। आमिर ने घरवालों को रास्ते में हुई सारी बात बता दी। इसके बाद घर के बाहर जाकर खड़ा हो गया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद आफाक अपने साथ शाहरुख, आबाद, आदिल, औरंजगजे, जाऊल, पूर्व प्रधान अफजाल और कुछ गुंडे लेकर आमिर के घर पहुंचा। आमिर के साथ मारपीट कर दी। आमिर पर तमंचे से 2 फायर कर दिए। एक गोली आमिर के सिर ओर दूसरी गोली उसके पेट में लगी। आमिर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।बेटे आमिर को पिटता देख तुरंत पिता इसरार उस ओर दौड़े तो हमलावरों ने आमिर के पिता को भी लाठी-डंडों से पीट डाला। वह लहूलुहान हो गए। तभी आमिर का छोटा भाई अयान भी दौड़ता आया। हमलावरों ने उसे भी बुरी तरह पीटा और उसका पैर तोड़ दिया। छोटी बहन नविशा को भी बुरी तरह पीटा। हमलावरों ने मृतक के घर पर पूरी गुंडागर्दी दिखाईगोली की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही हमलावर फरार हो गए। अचानक हुए हमले से गांव में दहशत फैल गई। वहीं आमिर का पूरा परिवार खून से लथपथ चोटिल पड़ा था। घर में एक तरफ आमिर का खून से सना शव पड़ा था। दूसरी ओर घायल लोग पड़े थे। पुलिस ने आरोपियों के घरों में दबिश दी तो आरोपी घर से फरार मिले। पुलिस घर की महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई।मृतक आमिर चार भाई हैं और परिवार में आमिर सबसे बड़ा था। आमिर किसान परिवार से ताल्लुक रखता हैं और परिवार खेती बाड़ी करके पेट पालता है। 27 मई को आमिर की शादी होनी थी। रिश्ता सालेपुर सठला गांव में हुआ था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। घटना की सूचना मिलने पर लड़की पक्ष के लोग भी आमिर के घर पहुंचे। आमिर के परिजनों ने हमलावरों पर 50 हजार रुपए लूटने और मोबाइल लूट का भी आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने बताया कि आमिर और आफाक के बीच लॉकडाउन से ही तनातनी चल रही थी। दोनों की लॉकडाउन में किसी बात पर मामूली कहासुनी हुई थी। तभी से दोनों एक-दूसरे से रंजिश रखते थे। हालांकि बाद में समझौता हो गया था। आज वही पुरानी रंजिश ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पूर्व प्रधान अफजाल ने दो साल पहले आमिर के चाचा अकरम को गोली मारी थी। हालांकि हमले में अकरम बच गया। अब पूर्व प्रधान अकरम के भतीजे आमिर से रंजिश निकाल रहा है।SSP रोहित सिंह सजवाण सहित एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह, सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह और इंस्पेक्टर रामफल सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। मृतक आमिर के परिवार की महिलाओं ने SSP से कहा कि आफाक का पूरा परिवार बवाली है। इसके चाचा अफजाल गांव के पूर्व प्रधान थे। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवार ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर भी दी है। SSP रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हुआ है। युवक को गोली मारी गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनसे पूछताछ हो रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search