- Weather Update Today : दिल्ली समेत देश के 26 राज्यों में आंधी - पानी की आशंका , कहीं गिर सकते हैं ओले | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

Weather Update Today : दिल्ली समेत देश के 26 राज्यों में आंधी - पानी की आशंका , कहीं गिर सकते हैं ओले

 Weather Update Today: देश के कई राज्यों में मौसम का रूख बदला हुआ है। दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज भी भारत की राजधानी सहित कई राज्यों में आंधी-पानी की संभावना है और इसलिए उसने 26 राज्यों में अलर्ट जारी किया हुआ है उसका कहना है कि आज राजधानी में पूरेदरअसल देश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की ही वजह से बारिश हो रही है। आज भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आस-पास ही रहने के आसार हैं।

वैसे बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी कम हुआ है । The Central Pollution Control Board के मुताबिक आज सुबह दिल्ली के AQI की स्थिति निम्नलिखित थी...

पंजाबी बाग, दिल्ली - डीपीसीसी पीतम पुरा 198 AQI

पूसा, दिल्ली - आईएमडी पश्चिमी दिल्ली 189 AQI

शादीपुर, दिल्ली -पश्चिमी दिल्ली 145 AQI

मुंडका, दिल्ली - भीम नगर 139 AQI

परपड़गंज, दिल्ली - 172 AQI

अशोक विहार, दिल्ली - डीपीसीसी 167 AQI

लोधी रोड, दिल्ली - 189 AQI

अगर एनसीआर की बात करें तो नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री और गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने के आसार हैं।

30 अप्रैल तक का अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल तक मराठवाड़ा, विदर्भ, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम , मेघालय , मिजोरम, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, यूपी-बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र में बारिश का दौर जारी रहेगा तो वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश औऱ बर्फबारी संभव है तो वहीं राजस्थान में धूल भरी आंधी और पंजाब-हरियाणा, मध्य प्रदेश , झारखंड और छत्तीसगढ़ में ओले गिरने की संभावना बनी हुई है और इस वजह से यहां पर 30 अप्रैल तक का अलर्ट जारी किया गया है औऱ लोगों को सेहत के प्रति सचेत रहने को कहा गया है। तो वहीं अगले पांच दिनों में देश के किसी भी हिस्से में लू नहीं चलेगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। दिन बादल छाए रहेंगे और मौसम भीगा-भीगा ही रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...