- पैसिफिक मॉल बन गया था सेक्स बाजार ; गिरफ्तार किए गए थे 100 लड़के - लड़कियां , 7 मैनेजर को भेजा गया जेल | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 26 मई 2023

पैसिफिक मॉल बन गया था सेक्स बाजार ; गिरफ्तार किए गए थे 100 लड़के - लड़कियां , 7 मैनेजर को भेजा गया जेल

पैसेफिक मॉल में बुधवार शाम आठ स्पा सेंटरों पर पुलिस छापे के बाद पुलिस ने गुरुवार को सात स्पा प्रबंधकों को जेल भेज दिया। पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ इस मामले में लिंक रोड थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि स्पा सेंटरों के 11 मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया। सभी आरोपी फरार हैं। बता दें कि बुधवार को पड़े छापे में पुलिस ने लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब सात प्रबंधकों को जेल भेज दिया गया है। बुधवार को पुलिस ने महाराजपुर बार्डर स्थित पैसेफिक मॉल में आठ स्पा एवं मसाज सेंटरों पर छापा मारा था। मौके से 99 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें 60 युवतियां और 39 युवक शामिल थे। देर रात तक चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने सात लोगों को जेल भेज दिया। जबकि 32 पुरुषों के चालान किए गए। 58 महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोग दिल्ली, गाजियाबाद तथा नोएडा के हैं। एक युवक नैनीताल का पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक टीएचए के स्पा सेंटरों पर अब लगातार निगरानी की जाएगी। इन्हें भेजा गया जेल पुलिस के मुताबिक कुशाल कुमार, प्रीत कौर, सुभाष कुमार, रोहित, रेनू, रोहित और सुमित को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सभी स्पा सेंटरों के प्रबंधक हैं। जबकि 11 आरोपी फरार हैं। इनमें रिंकू, राजकुमार, दीप, विशाल, दीपक और मोहन, पिंटू, गौरव, साहिल, आशीष और राहुल हैं। यह सभी राज, स्वाधिका, हेवन, अरोमा, अरमान, रायल और रुद्रा स्पा एवं मसाज सेंटर के मालिक हैं। भारी मात्रा में बरामद हुआ सामान पुलिस का कहना है कि पैसेफिक मॉल में आठ स्पा सेंटरों पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। गुरुवार को भी पुलिस सामान की गिनती में जुटी हुई थी। इस मामले को लेकर ट्रांस हिंडन के डीसीपी विवेक चंद यादव ने बताया कि सात आरोपियों को देह व्यापार में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस टीएचए में लगातार स्पा सेंटरों पर निगरानी करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search