- 30 ट्रेनें प्रभावित : कल साढ़े आठ घंटे का मेगा ब्लॉक , 14 निरस्त हुईं ; 12 का बदला गया रूट , देखें गाड़ियों सूची | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 20 मई 2023

30 ट्रेनें प्रभावित : कल साढ़े आठ घंटे का मेगा ब्लॉक , 14 निरस्त हुईं ; 12 का बदला गया रूट , देखें गाड़ियों सूची

 रेलवे स्टेशन यार्ड में शारदा नगर पुल के पास रविवार को ट्रैक पर साढ़े आठ घंटे काम होने से 30 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें निरस्त, 12 ट्रेनों को मुरादाबाद, हापुड़ वाया पानीपत होकर चलाया जाएगा।चार ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी। ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। वहीं, शनिवार को रेल कर्मचारी दिनभर तैयारियों में जुटे रहे।

रेल यात्रियों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने बताया कि रविवार को ब्लॉक सुबह 7:10 बजे शुरू होगा, जो दोपहर 3:40 बजे तक रहेगा। इस दौरान संचालित होने वाली ट्रेनों को निरस्त और रूट बदल दिया है। शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर के बजाय टपरी से होकर देहरादून जाएगी। इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस को भी टपरी से ही निकाला जाएगा।

शनिवार को रेलवे की टीम ने ट्रैक और उसके आसपास की सफाई की गई, जिससे रविवार को होने वाले कार्य में बाधा उत्पन्न न हो सके। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ तेजवीर सिंह की देखरेख में कर्मचारी दिनभर कार्य में जुटे रहे।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस

-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस

-अंबाला-सहारनपुर एक्सप्रेस

-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस

-अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस

-सहारनपुर-दिल्ली एक्सप्रेस

-लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

-ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस

-हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस

-दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस

-दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस

-दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस

-देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस

-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस

ये ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी

-अमृतसर-बनमनखी जनसेवा, जालंधर-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस पानीपत, हापुड़, मुरादाबाद होकर चलेंगी।

-जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार, जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी, अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस पानीपत होकर गुजरेगी।

-लखनऊ-चंडीगढ़ सद्भावना, बनमनखी-अमृतसर जनेसवा, जयनगर-अमृतसर शहीद, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस मुरादाबाद, हापुड़ व पानीपत से होकर चलेंगी।

शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें

-कालका-दिल्ली एक्सप्रेस अंबाला-दिल्ली के बीच नहीं चलेगी।

-सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस सहारनपुर-मेरठ के बीच नहीं चलेगी।

-सहारनपुर-नंगलडैम एक्सप्रेस सहारनपुर-अंबाला के बीच रद्द रहेगी।

-प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ-सहारनपुर के रद्द रहेगी।



एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...