- क्या आपका Aadhaar आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है ? ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस | दैनिक सच्चाईयाँ

सोमवार, 1 मई 2023

क्या आपका Aadhaar आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है ? ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

सरकार ने बैंक खातों के साथ लिंकेज सहित कई सरकारी कार्यक्रमों के लिए आधार के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है। आप अपने बैंक को आधार से ऑनलाइन और ऑफलाइन लिंक कर सकते हैं।अगर आपको लगता है कि आप पहले ही अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कर चुके हैं और स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आप कुछ आसान चरणों में ऑनलाइन ऐसा कर सकते हैं।

इधर बताया गया है कि आधार और बैंक खाता लिंकिंग स्टेटस की ऑनलाइन जांच कैसे करें?

Linking Status Online

  • UIDAI की वेबसाइट – www.uidai.gov.in पर जाएं
  • ‘My Aadhaar’ के तहत ‘Aadhaar Services’ पर टैप करें
  • अब ‘Aadhaar linking status’ चुनें
  • आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा
  • सुरक्षा कोड पर टिक करें
  • ‘Send OTP’ बटन पर क्लिक करें
  • अब ओटीपी दर्ज करें जो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया था और सबमिट बटन दबाएं
  • अब आप स्क्रीन पर आधार से जुड़ा बैंक खाता देख सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search