गुरुवार, 4 मई 2023

मेरठ में किन्नर का अपहरण कर तीन युवकों ने हथियारों की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म किया। किन्नर किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर खरखोदा थाने पहुंची। एक आरोपी की पहचान करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित किन्नर की तहरीर पर मुकदमा कायम कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र निवासी किन्नर ने खरखोदा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके साथ में रहने वाले ललियाना निवासी दो युवकों ने अपने एक अन्य साथी को बुलाकर उसे डराया और धमकाते हुए उसे बिजौली के जंगल में ले गए। वहां हथियारों के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित किन्नर का कहना है कि इस दौरान आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर खरखोदा थाने पहुंची। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया।
वहीं खरखोदा थाना प्रभारी राजीव कुमार का कहना है कि किन्नर द्वारा मिली तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन दोनों आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें