गुरुवार, 4 मई 2023

सरधना में जेल में बंद कुख्यात उधम सिंह के शूटर सुनील भगत की गुरुवार को गैंगस्टर के मामले में पुलिस ने संपत्ति कुर्क कर नोटिस चस्पा कर दिया। बागपत के थाना सिंघावली अहीर की पुलिस, सरूरपुर पुलिस के साथ कस्बा करनावल में उधम सिंह के शार्प शूटर सुनील भगत के मकान पर पहुंची।
बताया कि जिलाधिकारी बागपत के आदेश पर 22 लाख रुपए की कीमत के मकान पर नोटिस चस्पा कर संपत्ति कुर्क कर तहसीलदार सरधना नटवर सिंह के सुपुर्द कर दी गई। पुलिस ने बताया कि उधम सिंह के शूटर और गैंगस्टर में वांछित चल रहे सुनील भगत की संपत्ति को बागपत थाने की सिंघावली अहीर की पुलिस ने कुर्क करते हुए मकान और खेत की जमीन पर नोटिस चस्पा करते हुए यह संपत्ति कुर्क करके तहसीलदार के सुपुर्द कर दी है।अब यह सरकारी संपत्ति कहलाएगी।
भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यह कार्रवाई की। इलेक्शन के समय कार्रवाई को लेकर कस्बे में एक बार हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में पता चलने पर लोगों ने जहां राहत की सांस ली, वहीं सुनील भगत की संपत्ति कुर्क होने पर कस्बे में दहशत का माहौल भी बना रहा।
एक टिप्पणी भेजें