गुरुवार, 4 मई 2023

मेरठ में ऑटोमोबाइल्स व्यापारी ने 22 वर्षीय सेक्रेट्री से शादी कर ली। उसने एक बेटे को जन्म दिया। जिसका पता चलते ही व्यापारी का पहली पत्नी से विवाद हो गया। वे अपने बेटे और बेटी के साथ अलग रहने लगी। पैतृक संपत्ति में हिस्से को लेकर परिवार में विवाद चल रहा है। गुरुवार को इसी बात को लेकर हंगामा हुआ। पुलिस ने किसी मामला शांत कराया।
मेडिकल थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित आर्य नगर में आशीष चौधरी अपनी पत्नी मीनाक्षी चौधरी व बेटे विक्रम उर्फ गोल्डी और बेटी नव्या उर्फ निक्की के साथ रहते हैं। आशीष का गढ़ रोड़ पर एलिगेंट होंडा शोरूम है। उनकी शोरूम में यूपी पुलिस के दारोगा की 22 वर्षीय बेटी मीरा सेकेट्री थी। आशीष का मीरा से प्रेम प्रसंग हो गया। उसने पत्नी को बिना बताए शादी कर ली। कुछ समय पहले मीरा ने बेटे को जन्म दिया। जिसका पता चलते ही दंपत्ति में विवाद हो गया और मीनाक्षी अलग रहने लगी। गुरुवार को मीरा अपने नवजात बेटे, आशीष चौधरी और उसके दोस्त सौरभ भल्ला व अनुज के साथ आर्य नगर पहुंची। वहां मीनाक्षी और विक्रम ने उन्हें घर में घुसने से रोक दिया।
आशीष व मीरा का कहना है कि मीनाक्षी का एक अन्य युवक प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिस वजह से मीनाक्षी पति से अलग हो गई। इसी बीच आशीष व मीरा में नज़दीकियां बढ़ गईं। उन्होंने साथ रहने का फैसला किया। आशीष अपने नवजात बेटे को पैतृक संपत्ति में हिस्सा दिलाना चाहते हैं।विक्रम ने बताया कि उसकी बहन नव्या की उम्र 21 वर्ष है। जबकि मीरा की उम्र 22 वर्ष है। मीरा ने केवल संपत्ति के लिए पिता से शादी की है। इससे पहले भी उनका का एक अन्य महिला प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
विक्रम उर्फ गोल्डी नेवी में नेविगेटिंग ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। आशीष ने अपने बेटे विक्रम के दस्तावेज अपने पास रखे हैं। तीन दिन पहले इसी बात पिता-पुत्र में विवाद हुआ था। जिसका मुकदमा मेडिकल थाने में दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें