- बुद्ध पूर्णिमा का स्नान आज , हरिद्वार में ऐसा रहेगा रूट प्लान | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 5 मई 2023

बुद्ध पूर्णिमा का स्नान आज , हरिद्वार में ऐसा रहेगा रूट प्लान

 रिद्वार में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसके अलावा चारधाम यात्रा भी चल रही है. ऐसे में पुलिस ने गंगा स्नान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर कमर कस ली है.इसी को देखते हुए मेला क्षेत्र को 7 जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया है. सभी जोन और सेक्टरों में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया जाएगा.

हरिद्वारः गुरुवार यानी आज बुद्ध पूर्णिमा का स्नान होना है. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियां मुकम्मल करने में जुट गया है. हरिद्वार में गंगा स्नान को लेकर पुलिस ने मेला क्षेत्र को 7 जोन और 20 सेक्टर में बांटा है. साथ ही रूट प्लान भी जारी किया है. इस बार पुलिस के सामने बुद्ध पूर्णिमा का स्नान कराना चुनौतियों से भरा रहने वाला है. क्योंकि, चारधाम यात्रा भी चल रही है. ऐसे में पहले ही यात्रियों की भीड़ है. इसी बीच बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए लाखों लोगों के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है.

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने हरिद्वार के सीसीआर भवन में बुद्ध पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराने को लेकर समस्त जोनल और सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक की. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श कर स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी जोनल अधिकारियों को अपने-अपने जोन और सेक्टरों में जो कमियां रह गई है. उससे संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर दुरुस्त करने को कहा गया है. ताकि, गंगा स्नान के दौरान अव्यवस्था न बने.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को गंगा स्नान के लिए जिले का नोडल अधिकारी भी बनाया गया है. इसके अलावा किसी भी वाहन को सड़क किनारे पार्क नहीं किया जाएगा. वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क किया जाएगा. एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने सीमावर्ती जिलों से ट्रैफिक की जानकारी लेते हुए वैकल्पिक यातायात प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ताकि, किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति न बने. इसके अलावा प्रभारी कंट्रोल रूम को स्नान पर्व के दौरान राउंड द क्लॉक सीसीटीवी पर कर्मचारियों को भली भांति ब्रीफ कर उच्चाधिकारियों को सूचना देने को कहा गया है.

बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर हरिद्वार का यातायात प्लानः दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट बनाया गया है. जिसके तहत दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरुकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-हरिद्वार रहेगा. इसके अलावा अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू पर पार्किंग की सुविधा रहेगी. इसके अलावा बैरागी कैंप में पार्किंग रहेगी.

वहीं, यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून/ऋषिकेश की ओर से नजीबाबाद, दिल्ली, मेरठ जाने वाले वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से शांतिकुंज गेट नंबर 1 और 3 होते हुए गीता कुटीर चौकी तिराहा से सर्वानंद घाट से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 की ओर भेजा जाएगा. देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले बड़े वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से सर्विस लेन से नजीबाबाद, दिल्ली, मेरठ की ओर भेजा जाएगा. वहीं, दिल्ली की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को सर्वानंद घाट कट से रॉन्ग साइड भेजकर सप्तऋषि चौकी के पास से देहरादून हाईवे पर भेजा जाएगा.

दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से देहरादून, ऋषिकेष और चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ, केदारनाथ) जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है. ये वाहन दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कॉलेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-हरिद्वार-नेपाली फार्म तिराहा-ऋषिकेश और देहरादून जाएंगे. इसके अलावा शाम 4 बजे से बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व समाप्ति तक सभी भारी वाहन हरिद्वार शहर क्षेत्र में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...